सीरिया पर तत्काल हमले पर पहले तैयारी की फिर पीछे हटे अमेरिका और ब्रिटेन
काहिरा , अमेरिका और ब्रिटेन सीरिया पर हमले की योजना से गुरुवार को पीछे हटते दिखे तो दूसरी ओर सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद ने कहा कि किसी भी सैन्य संघर्ष में उनके देश की जीत होगी। बीते 21 अगस्त को दमिश्क के निकट हुए कथित रासायनिक हमले को लेकर पश्चिमी ताकतें सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तैयारी लगभग कर चुकी हैं, लेकिन संयुक्त राष्ट्र की जांच रिपोर्ट आने तक हमले को लेकर अमेरिका के कई सहयोगी देश अनिच्छुक दिखाई दिए।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि सीरिया पर हमला करने के बारे में उन्होंने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। ओबामा ने एक चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि हमने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन किया जाना चाहिए। इस बात पर शायद ही कोई मतभेद होगा कि सीरिया में नागरिकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन भी अपने रुख से पीछे हट गए और सीरिया पर हमले में विलंब पर सहमति जता दी। कैमरन ने अब कहा है कि वह सीरिया में सैन्य दखल में ब्रिटेन की प्रत्यक्ष भागीदारी के लिए सांसदों की मंजूरी लेने से पहले संयुक्त राष्ट्र निरीक्षकों की ओर से तैयार रिपोर्ट का इंतजार करेंगे।
Comments are closed.