महामारी काल में प्रीमियरों के कार्यों से संतुष्ट नहीं जनता : पोल
औटवा। लेजर और सहायक संस्थाओं द्वारा करवाएं ताजा पोल रिपोर्ट ने सभी को हैरान कर दिया जिसमें यह स्पष्ट कहा गया कि पिछले कुछ महीनों में उनके राज्यों के प्रीमियरों की योजनाओं और कार्यों से स्थानीय लोग संतुष्ट नहीं, इस रिपोर्ट में महामारी काल में की गई व्यवस्थाओं और कार्यों के अनुसार प्रीमियर को प्रतिशत मतदान दिए गए हैं। इसके अनुसार अल्बर्टा के प्रीमियर जैसॉन कैनी को 30 प्रतिशत संतुष्टि के मत मिले, तो वहीं मनीटोबा के प्रीमियर ब्रेन पालीस्टर को 31 प्रतिशत पर ही संतुष्टि मत प्राप्त हुए, जबकि शासकेटचवान के प्रीमियर स्कॉट मॉए को 39 प्रतिशत पर ही संतुष्ट रहना पड़ा। वहीं सबसे अधिक हैरानी इस बात की हुई कि ओंटेरियो के प्रीमियर डाग फोर्ड के कार्यों से भी केवल पचास प्रतिशत ओंटेरियनस ही संतुष्ट नजर आएं, जबकि क्यूबेक के प्रीमियर फ्रान्सकोईस लेगाउल्ट को 55 प्रतिशत मत मिलने का दावा किया गया। इस ऑनलाईन पोल प्रक्रिया में सबसे अधिक नोवा स्कोटिया के प्रीमियर स्टीफन मक्नेल ने 78 प्रतिशत मत के साथ बाजी मारी और स्पष्ट किया कि यहां के लोग उनके कार्यों से संतुष्ट हैं। ज्ञात हो कि यह पोल गत 4 से 20 दिसम्बर के मध्य लगभग 3,801 कैनेडियनस द्वारा दिए गए मतदान के आधार पर तैयार किया गया हैं। इस रिपोर्ट में यह भी माना गया कि इसमें त्रुटि होने की कोई संभावना नहीं हैं क्योकि इंटरनेट आधारित इस पोल में रैंडम प्रक्रिया नहीं अपनाई गई हैं।
Comments are closed.