चीन ने की सीरिया मामले में संयम की अपील

बीजि – सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के मामले में अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को जल्दबाजी में कोई भी कदम उठाने के खिलाफ आगाह करते हुए चीन ने सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। चीन का कहना है कि वैश्विक समुदाय को संयुक्त राष्ट्र के जांच दल की जांच के नतीजों का इंतजार करना चाहिए।
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कल सभी पक्षों से सीरिया में जारी संकट पर शांति और संयम बरतने का आग्रह किया। वांग ने कहा, चीन, सीरिया की स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का दृढ़तापूर्वक विरोध करता है और संयुक्त राष्ट्र की स्वतंत्र, तथ्यपरक, निष्पक्ष एवं पेशेवर जांच का समर्थन करता है।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, वांग ने कहा कि कोई भी सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की बात सोचकर जांच का नतीजा पहले से ही न निकाल ले और न ही कोई इसमें हस्तक्षेप करे।

You might also like

Comments are closed.