लॉन्ग-टर्म केयर होम में महामारी के कारण बिगड़ती स्थिति को लेकर चर्चा

टोरंटो। सूत्रों के अनुसार स्कारबरो लॉन्ग-टर्म केयर होम में मरने वालों की संख्या 62 तक पहुंच जाने के पश्चात राज्य सरकार भी सतर्क हो गई जिसके लिए गत दिनों टाऊन हॉल में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी योजनाओं को लेकर गहन चर्चा की गई। एनडीपी एमपीपी डॉली बेगन और ओंटेरियो टैक. यूनिवर्सिटी के विज्ञान प्रौफेसर विवियन स्टेमेटॉपाउलोस ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ”सेव अवर सीनियरसÓÓ कार्यक्रम का आरंभ किया, जिसमें निवासियों से यही अपील की गई है कि इस समय लोगों के समर्थन की आवश्यकता हैं, दो घंटे की वर्चुअल मीटिंग के दौरान स्कारबरो में विनीमय और पारदर्शी की कमी का भी खुलासा हुआ। इस वर्चुअल बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं। 9 दिसम्बर से प्राप्त हुए आंकड़ों को देखते हुए अब तक मरने वालों की संख्या 62 तक पहुंच गई हैं। कोविड के कारण इस समय लॉन्ग-टर्म केयर होम के 34 सदस्य भी इस समय संक्रमण की मार झेल रहे हैं। इस केयर होम के एक निवासी के परिजन ने बताया कि उनकी 96 वर्षीय दादी की मृत्यु कोविड के कारण हो गई जिसकी भरपाई कोई नहीं कर पाएंगा। रीड जहाओ ने बताया कि उसकी दादी से मृत्यु से पहले कई बार हुई बातचीत में वह बताती थी कि उसे कोई पानी नहीं दे रहा, कई बार वह अपनी दादी को कई जॉक्स आदि सुनाकर खुश करने का प्रयास करती थी, परंतु उसकी यह सभी मेहनत असफल रही क्योंकि आज उसकी दादी इस दुनिया में नहीं रही, जिसकी लिए वह कभी प्रशासन को माफ नहीं कर सकते।  गौरतलब है कि कोविड-19 का दूसरा चरण इन दिनों कैनेडा में तेजी से अपना प्रसार कर रहा हैं, जिसे रोकने के लिए सरकारें प्रबंध करने में लगी हैं। वहीं दूसरी ओर राज्यों के लॉन्ग-टर्म केयर होम में बिगड़ती स्थिति चिंता का विषय बनता जा रहा हैं। गत रविवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दो और लोगों की मृत्यु से स्थिति से अधिक बिगड़ने की संभावना जताई जा रही हैं, इसका मुख्य कारण स्टाफ कमी बताया जा रहा हैं जिससे स्कारब्रो लॉन्ग-टर्म केयर में अव्यवस्था के कारण यहां रहने वालों की मौतें हो रही हैं। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से इस लोन्ग-टर्म केयर का प्रबंधन टेंडरकेयर लिविंग सेंटर द्वारा किया जा रहा था, अस्पताल द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले कुछ दिनों में केयर होम में कोविड-19 के केसों में बढ़ोत्तरी नई समस्याओं को जन्म दे रही हैं, जिससे अन्य निवासियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इस रिपोर्ट में यह भी माना गया कि इस समय लॉन्ग-टर्म केयर अनुभवी स्टाफ की कमी झेल रहा हैं। अस्पताल प्रशासन का यह भी कहना है कि इस समय नर्सों की भारी कमी के कारण कई प्रकार की त्रुटियां उत्पन्न हो रही हैं, विक्टोरिया पार्क और मक्नीकोल एवैन्यू पर स्थित इस होम में अब तक 41 मौतों ने सभी को हैरानी में ड़ाल दिया हैं, जिसकी संख्या भविष्य में और अधिक नहीं बढ़े इसके लिए जल्द से जल्द स्टाफ की कमी को पूरा करना आवश्यक हो गया हैं। आंकड़ों के अनुसार इस समय होम केयर में 128 निवासी रह रहे हैं जबकि इनकी व्यवस्था के लिए 69 स्टाफ की नियुक्ति हैं जिनमें से कई स्टाफ सदस्य कोविड-19 के कारण अपनी सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि नॉर्थ योर्क जनरल अस्पताल के प्राथमिक डॉक्टरों द्वार पिछले कुछ दिनों से स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सभी प्रकार की सेवाएं दी जा रही है, इस स्थिति को और अधिक नहीं बिगड़ने दिया जाएं इसके लिए इस लोन्ग-टर्म केयर होम में रहने वाले निवासियों के परिजनों से लगातार संपर्क बनाया गया हैं जिससे आंगुतक डॉक्टरों को यहां रहने वाले सदस्यों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध हो और वे उन्हें भलीं प्रकार से सेवा दे सके। गौरतलब है कि रविवार को परिजनों से इस होम केयर में प्रवेश नहीं दिए जाने पर उन लोगों ने यहां जमकर बवाल कांटा, इसके लिए कुछ परिजनों के समूह ने लोन्ग-टर्म केयर होम के बाहर धरना-प्रदर्शन भी किया गया, जो अपने परिजनों से मुलाकात के लिए दबाव बनाने का प्रयास कर रहे थे, इनका मानना है कि स्टाफ की कमी की मार उनके वृद्ध परिजन झेल रहे हैं और इस संबंध में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिसके लिए उन्हें बेहद निराशा प्रतीत हो रही हैं।

You might also like

Comments are closed.