उत्कृष्ट कर्मचारियों को इस वर्ष बोनस देगी कंपनियां
- कोविड-19 महामारी काल में भी अपने कार्यों से श्रेष्ठ प्रदर्शन से कंपनियों को लाभ पहुंचाने वाले कर्मचारियों को इस होलीडेज में मिला बोनस
टोरंटो। कोविड-19 के कारण जहां पिछले वर्ष देश में बेरोजगारी बढ़ी और कई कंपनियां बंद हो गई, वहीं नववर्ष और होलीडे सीजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को कुछ कंपनियों ने बोनस देने की घोषणा कर सभी चैका दिया। देश की कई प्रख्यात कंपनियों के साथ साथ टॉप बैंकों ने भी यह घोषणा करते हुए बताया कि जहां एक ओर देश में कोविड-19 का भयंकर प्रकोप फैल रहा था वहीं कर्मचारियों ने अपनी सूझ बूझ के साथ ऐसी व्यवस्थाएं बनाई जिससे न केवल अर्थव्यवस्था संभली बल्कि नई वित्तीय योजनाओं को भी अवसर मिला। एक ऑनलाईन सर्वे में भी लगभग 600 से अधिक वरिष्ठ प्रबंधकों के साथ वार्ता में इस बात का स्पष्टीकरण किया गया कि पिछले दिनों होलीडेज के मौके पर 20 से अधिक कंपनियों के कर्मचारियों को उनके कार्यों के अनुसार बोनस दिया गया। इस सर्वे में रॉबर्ट हाफ एंड रिसर्च कंपनी डायनाटा के आंकड़ों को एकत्र कर इस बात का प्रमाण निकाला गया, सूत्रों के अनुसार गत 20 नवम्बर से 7 दिसम्बर के मध्य प्राप्त जानकारी में यह बताया गया कि लगभग 27 प्रतिशत लोगों को बोनस दिया गया जबकि 59 प्रतिशत लोगों को पिछले वर्ष भी बोनस दिया गया, वहीं दूसरी ओर 14 प्रतिशत लोगों के वेतन में कमी भी की गई। रॉबर्ट हाफ के कैनेडियन अध्यक्ष डेविड किंग ने मीडिया को बताया कि इस वर्ष कई कैनेडियन कंपनियों और बैंकों ने अपने उन कर्मचारियों को लाभ दिया जिनके कार्यों से उनकी संस्थाओं को वृद्धि मिली, पिछले वर्ष जहां कोविड-19 प्रकोप के कारण पूरे विश्व के साथ साथ कैनेडा की आर्थिक स्थिति बिगड़ी वहीं इन कंपनियों और बैंकों ने अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण वृद्धि हासिल की जिसके कारण कंपनियों ने अपने इन कर्मचारियों को एवार्ड देने की घोषणा करते हुए कई कर्मचारियों को लाभ पहुंचाया। सूत्रों के अनुसार गत वर्ष आरबीसी द्वारा कई कठिन चुनौतियों को पार किया गया और नववर्ष पर भी कई ऐसी योजनाएं तैयार की गई हैं जिससे स्थानीय लोगों को लाभ के साथ साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। इसके अलावा देश में टीडी बैंक ग्रुप, कैनेडियन इम्पैरीयल बैंक ऑफ कॉमर्स, बैंक ऑफ नोवा स्कोटिया और बैंक ऑफ मॉन्ट्रीयल ने भी अपने कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की हैं। इसके अलावा देश की इंजीनियरींग फर्म सीमेनस कैनेडा ने भी 3.4 मिलीयन डॉलर के वितरण की घोषणा करते हुए सभी को हैरान कर दिया हैं, कंपनी के आंतरिक सूत्रों के अनुसार यह धन केवल बड़े मैनेजरों के मध्य ही नहीं अपितु सभी कर्मचारियों के मध्य बंटेगा।
Comments are closed.