लोन्ग-टर्म केयर की कोविड-19 संबंधी अंतिम रिपोर्ट का समय नहीं बढ़ाएगा राज्य

- फोर्ड सरकार ने कमीशन की समय बढ़ाने की याचिका को रद्द करते हुए स्पष्ट कहा है कि कोविड-19 पर लोन्ग-टर्म केयर की अंतिम रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक की जाएं

टोरंटो। सरकारी सूत्रों के अनुसार एक बार फिर से राज्य में कोविड-19 के दूसरे चरण का सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र लोन्ग-टर्म केयर होमस माने जा रहे हैं। परंतु सरकार इस बार कठोर स्वरुप अपनाने के मूड में हैं और इसके लिए रिपोर्ट तैयार करने के लिए नियुक्त कमीशन को इसे जल्द ही प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए गए हैं, राज्य सरकार ने कमीशन की उस याचिका को भी ठुकरा दिया हैं जिसमें इसकी अंतिम रिपोर्ट को पेश करने के लिए कुछ और समय की मांग की गई थी। इस संबंध में ताजा जानकारी देते हुए लोन्ग-टर्म केयर मंत्री मारीली फुलेरटन ने बताया कि इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए तीन लोगों के कमीशन की नियुक्ति की गई थी जिन्होंने इसकी अंतिम रिपोर्ट के लिए आगामी 31 दिसम्बर, 2021 तक का समय मांगा, परंतु सरकार ने इसे निरस्त करते हुए स्पष्ट कहा है कि यह रिपोर्ट 30 अप्रैल से पूर्व आ जानी चाहिए। इस संबंध में कमीशन द्वारा 70 मीटिंगे की जाएंगी जोकि सरकारी प्रतिनिधियों, स्टैकहोल्डरस और विशेषज्ञों, संबंधित लोगों के साथ होगी इसके पश्चात यह माना जा रहा है कि लगभग 6000 पृष्ठों की यह रिपोर्ट मामले की वास्तविकता को प्रस्तुत कर सकती हैं। इससे संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों का मानना है कि कोविड-19 के दूसरे चरण में भी लोगों की मौतों का नहीं रुकना संयोगवश नहीं हो सकता, इसके उचित कारणों का पता लगना आवश्यक हो गया था, कमीशन इस बात का भी प्रमाण खोजेगी कि त्रुटि कहां से हुई हैं जिस कारण से इतने अधिक लोगों की मृत्यु हुई और दोषियों के लिए कठोर कार्यवाही भी की जा सकती हैं। फुलेरटन ने मीडिया को बताया कि इस बारे में कोई भी छूट नहीं दी जा सकती, सरकार पीड़ितों के परिजनों का दु:ख समझती हैं और जल्द ही इसके वास्तविक कारणों का पता लगाना चाहती हैं जिससे भविष्य में इस प्रकार की गलतियों को रोका जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पूर्ण आशा है कि कमीशन अपना कार्य बहुत ही उम्दा तरीके से करेगी और इसका परिणाम जल्द ही सभी के सामने होगा। उन्होंने बताया कि कमीशन को यह ज्ञात होना चाहिए कि सरकार इस समय भारी दबाव में हैं और जल्द ही इस आपदा काल में इन होम केयर में मची हाफत के वास्तविक कारणों को जानने का प्रयास कर रही हैं। फुलेरटन ने अपने बयान में कहा कि वायरस को नियंत्रित करने के लिए लगातार टेस्टींग की सेवाओं को बढ़ाया जा रहा हैं जिससे अधिक से अधिक लोगों को एक समय में कवर किया जा रहा हैं। आंकड़ों के अनुसार 626 लोन्ग-टर्म केयर होमस में 196 एक्टिव केस प्राप्त हुए, जबकि अभी तक इन होमस में कुल मिलाकर 10,000 नागरिक इस संक्रमण से ग्रसित होकर ठीक भी हुए हैं, जिससे यह कहना पूर्णत: गलत होगा कि सरकारी अधिग्रहण के पश्चात भी मामलों में कोई सुधार नही हुआ हैं।  ज्ञात हो कि पिछले नो माह में राज्य के कुल लोन्ग-टर्म केयर होम में मरने वालों की संख्या 3,000 तक पहुंच गई हैं जोकि एक रिकॉर्ड हैं इसे हल्के में लेने की भूल कोई नहीं कर सकता, इसलिए प्रमाणों का इंतजार किया जा रहा हैं। गत सोमवार को सामने आएं आंकड़ों में भी 219 एक्टिव केसों से अभी भी स्थिति जोखिम ग्रस्त बनी हुई हैं।

You might also like

Comments are closed.