राज्य सरकार 340 मिलीयन डॉलर टोरंटो पुलिस के स्थान पर अन्य नागरिक सेवाओं पर कर सकती हैं खर्च : रिपोर्ट
टोरंटो। अश्वेत और आदिवासी नागरिकों की मांग अब पूरी होती नजर आ रही हैं, इस बात की पुष्टि करते हुए सरकारी रिपोर्ट तैयार की गई हैं, माना जा रहा है कि आगामी दिनों में सरकार पुलिस सेवाओं के स्थान पर अन्य नागरिक सेवाओं पर निवेश करेगी जिससे बेघरों, ड्रग प्रयोग व मानसिक स्वास्थ्य जैसी सेवाओं पर खर्च किए जाएंगे। ब्लैक लाईवस मैटर टोरंटो, कैनेडियन सिविल लाईबरटीस एसोसिएशन, व्हाई डब्ल्यू सी ए, फैमीली सर्विसस टोरंटो, नेबरहुड लीगल सर्विसस और 17 अन्य समूहों की रिपोर्ट में यह स्पष्ट कहा जा रहा है कि राज्य में सुरक्षा बढ़ाने के लिए केवल पुलिस सेवाओं पर ही निवेश नहीं किया जाएगा बल्कि संबंधित सेवाओं पर खर्च किया जाएगा। जानकारों का कहना है कि इस बार उन कारणों पर निवेश की योजना तैयार की जा रही हैं जिससे अपराध बढ़ता हैं और माना जा रहा है कि यदि इन कारणों को समाप्त कर दिया जाएं तो अपराध होगा ही नहीं और पुलिस सुरक्षा की अधिक आवश्यकता नहीं होगी। वहीं टोरंटो के अश्वेत समुदायों का भी मानना है कि पुलिस कार्यवाही अपराध हो जाने के पश्चात होती हैं जबकि वास्तव में अपराध को होने से रोकना अधिक आवश्यक हैं जिसके लिए कई मामलों में मानसिक कारण भी जिम्मेदार होते हैं इसलिए लोगों के मानसिक कारणों को दूर करने के प्रयासों पर निवेश करना उचित होगा जिससे ये कम से कम उत्पन्न हो और स्वस्थ्य लोग उचित प्रकार से समझ सके कि कोई भी अपराध अनुचित होता हैं और उसे रोकने के लिए प्रयास करने चाहिए। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि वर्ष 2018 के आंकड़ों के अनुसार 911 पर किए गए आपात कॉल्स में 60 प्रतिशत में पुलिस कार्यवाही की कोई आवश्यकता ही नहीं थी, जिस कारण से यह माना जा रहा है कि पुलिस सेवाओं में निवेश करने के स्थान पर अन्य नागरिक सेवाओं में निवेश किया जाना चाहिए। इस बार यह विचार किया जा रहा है कि वास्तविक आवश्यक समूहों को इससे जोड़ा जाएं नहीं तो इससे होने वाले अपराधों के बढ़ने से नहीं रोका जा सकेगा और इसमें उचित निवेश ही भविष्य के अपराधों को रोक सकते हैं।
Comments are closed.