24 घंटे में 3100 से अधिक संक्रमितों के मिलने से ओंटेरियो में मचा हड़कंप
ओंटेरियो। कोविड-19 के केसों में पिछले चैबीस घंटों में 3100 से अधिक मामले मिलने से एक बार फिर से पूरे राज्य में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई हैं, जानकारों के अनुसार केवल एक दिन में ही 51 मौतों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ राज्य सरकार को भी सकते में ला दिया हैं। जहां एक ओर राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में यह माना गया कि टेस्टींग सुविधाओं में वांछित बढ़ोत्तरी की गई हैं वहीं इस बात की भी आशंका जताई कि जैसे-जैसे राज्य में सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा वैसे-वैसे मामलों में भी बढ़ोत्तरी हो सकती हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीयन ईलीयॉट ने अपने लिखित संदेश में कहा कि पिछले एक दिन में टोरंटो में मिले मामलों की संख्या 778, पील प्रांत में 614, यॉर्क प्रांत में 213, दुरहम में 172, मिडलसैक्स-लंदन में 151 और हैमीलटन में 151 प्रमुख रुप से शामिल है, उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को मिले 400 केसों को मिलाकर अभी तक कुल मिलाकर 35,152 केसों की पुष्टि की गई हैं। गौरतलब है कि राज्य में हुई 51 मौतों में से 22 मौतें केवल लोन्ग-टर्म केयर होम से दर्ज की गई हैं। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस बार मरने वालों की आयु 20 से 39 वर्ष के मध्य अधिक हैं जोकि गहरी चिंता का विषय बनता जा रहा हैं। केवल कुछ दिन पूर्व जहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 25,840 था, वहीं एक सप्ताह पूर्व यह संख्या 19,612 थी तो एक माह पूर्व यह संख्या 15,212 पर टिकी हुई थी। यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के महामारी विद् डॉ. कोलिन फरनेस ने बताया कि उन्होंने पिछले माह ही सरकार को इस बारे में सतर्क रहने की सलाह दी थी और कहा था कि यदि होलीडेज पर छूट दी गई तो स्थितियां अनियंत्रित हो सकती हैं, परंतु राज्य सरकार ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया और लॉकडाऊन गत 26 दिसम्बर से आरंभ किया जिसका नतीजा अब राज्य वासियों को भुगतना पड़ रहा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समस्या इस बात की हैं कि इस समय दो नवजात बच्चे आईसीयू में भर्ती हैं और सैकड़ों युवा भी इस बार संक्रमण का शिकार तेजी से बनते जा रहे हैं। राज्य के कई अस्पतालों ने अपनी अंतिम मरीजों की संख्या की पुष्टि करते हुए घोषणा कर दी हैं कि इस समय उनके यहां अधिकतम मरीजों की भर्ती की जा चुकी हैं और इससे अधिक मरीज वे अपने अस्पतालों में नहीं रख सकते। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यदि आगामी कुछ दिनों में इसी प्रकार संक्रमितों की संख्या बढ़ी तो स्थिति अनियंत्रित हो जाएंगी जिसे संभालना सभी के लिए कष्टकारी हो सकता हैं।
Comments are closed.