लंदन, ओंटेरियों के हॉस्पीटल नेटवर्क का मुर्दाघर हुआ फुल
- बॉडीज को मोबाईल यूनिट में भेजा जाएगा
ओंटेरियो। ओंटेरियो के लंदन स्थित हॉस्पीटल नेटवर्क में लाशों को स्टोर करने की सीमा अपने अधिकतम अंकों तक पहुंच गई हैं, इसलिए बॉडीज को जल्द ही मोबाईल यूनिटों में शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही हैं। लंदन हैल्थ साईंसस सेंटर ने मीडिया को बताया कि महामारी के कारण इन दिनों मौतों का आंकड़ा पुन: बढ़ जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो गई हैं, इस समय यह भी सुनिश्चित करना आवश्यक है कि सभी बॉडीज सुरक्षित रहें। प्रशासन का यह भी मानना है कि मोबाईल यूनिटों के अलावा भी हमें कुछ अन्य साधनों को खोजना होगा जिससे बॉडीज सुरक्षित रह सके। हॉस्पीटल नेटवर्क के अनुसार दक्षिण पश्चिम ओंटेरियो के लिए फॉरन्सिक पाथोलॉजी यूनिट केवल 28 बॉडीज को संभाल कर रख सकता हैं। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मुख्य सूचना अधिकारी ग्लेन कैरेनस ने बताया कि एक मोबाईल यूनिट अस्थाई तौर कुछ समय के लिए बॉडीज को संभालने के लिए उत्तम समय होता हैं जिसका प्रयोग महामारी के प्रारंभ में ही किया जा सकता हैं। हॉस्पीटल नेटवर्क ने यह भी बताया कि यह मुर्दाघर यही चाहता है कि सभी कैनेडियनस के परिजनों के पार्थिव शरीरों को सम्मान और स्नेह के साथ रखा जाएं जिससे उनकी अंतिम क्रिया तक उसे कोई भी हानि न पहुंच सके।
Comments are closed.