पीटरबरो के काउन्सिलरों ने एमपीपी मारटॉ को कुछ दिन घर पर ही रहने की सलाह दी

- सूत्रों के अनुसार एमपीपी गिला मारटॉ ने पिछले दिनों अपने बेटे व उसके मित्रों के साथ सामूहिक क्रिसमस व नववर्ष पार्टियां मनाई जिससे यह माना जा रहा है कि वह संक्रमित हो सकती हैं।

टोरंटो। थ्रॉनहिल की प्रोगरेसीव कंसरवेटिव पार्टी की एमपीपी गिला मारटॉ को पीटरबरो के काउन्सिलरों ने आगामी कुछ दिन अपने घर ही रुकने की सलाह जारी की हैं। ज्ञात हो कि इन दिनों कोविड-19 लॉकडाऊन लगा हुआ हैं और इस समय में एमपीपी मारटॉ ने निरीक्षकों को अपनी सफाई में कहा कि वह अपने बेटे व उसके मित्रों के साथ पिछले कुछ दिनों से अपने निजी कॉटेज में रही, जहां उन्होंने मिलकर क्रिसमस सप्ताह मनाया और उसके पश्चात नववर्ष का भी स्वागत किया। ज्ञात हो कि इस कॉटेज में उनका 28 वर्षीय बेटा और उसके सात मित्र एक साथ पिछले कुछ दिनों तक रहे। मारटॉ ने यह भी माना कि उन्होंने कोविड-19 के मद्देनजर जो भी दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, उन्हें अपनाया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि इन दिनों जब भी वह कॉटेज से बाहर गई तो उन्होंने मास्क का उपयोग किया। सेलवीयन टाऊनशीप के काउन्सिलर गैरी हैरन का कहना है कि मारटॉ ने सभी दिशा-निर्देश मानें परंतु इन दिनों उन्हें सामूहिक अस्थाई निवास से बचना चाहिए था, परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया जिसके कारण उन्हें कुछ समय तक अपने घर में ही पृथकवास करना चाहिए। वहीं क्षेत्र के उप मेयर शैरी सेनीन ने बताया कि स्थानीय विधायकों और एमपीपी पर इस प्रकार के प्रतिबंध उचित नहीं, इससे क्षेत्र में और अधिक अफवाहों को जन्म मिलेगा और राजनेताओं की छवि भी धूमिल हो सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस समय अफवाहों का बाजार बहुत अधिक गर्म हैं और कुछ भी छोटी-मोटी बात को भी बहुत उछाला जा रहा हैं, जिसे रोकना होगा और लोगों को इसके प्रति सजग रहने के लिए सलाह जारी करनी होगी न कि दूसरों की बातें सुनकर अफवाहों को मानने की गलती करें। इस टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए मारटॉ के पति ने भी इस प्रतिबंध की कड़ी आलोचना की, उन्होंने कहा कि हम सभी इन दिनों साथ रह रहे हैं और उन्हें किसी भी प्रकार से यह नहीं प्रतीत हो रहा कि गिला मारटॉ ने कोई गलत कार्य किया और किसी भी दिशा-निर्देश का उल्लंघन किया, उन्होंने आगे कहा कि उनकी पत्नी और बेटा व उसके मित्र सभी प्रकार के नियमों का पालन करते हुए क्रिसमस व नववर्ष पर साथ रहें, जैसे एक परिवार रहता हैं इसलिए इस प्रकार के प्रतिबंध उनके परिवार की छवि को बिगाड़ने का काम करेंगे। सूत्रों के अनुसार मारटॉ ने पिछले दिनों प्रदेश में छोटे व्यापारियों को राहत देने के लिए कड़े दिशा-निर्देशों के साथ उन्हें खोलने की मांग उठाई थी जिसके लिए वह अब काउन्सिल में भी लिखित पत्र देने का विचार कर रही थी, इसलिए उन्हें काउन्सिल में आने से रोका जा रहा हैं। परंतु मारटॉ ने स्पष्ट कहा है कि उनकी मांग किसी भी दबाव के कारण नहीं रुक सकती और वह जल्द ही इसे काउन्सिल में अवश्य पेश करेगी।

You might also like

Comments are closed.