होलीडे ट्रेवलरों से नाराज प्रधानमंत्री ट्रुडो

- प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने निराशा जताते हुए कहा कि वैक्सीन के प्रभावित होने तक संयम बरतें और घरों पर ही रहें

औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपना संदेश जारी करते हुए उन सभी राजनेताओं और गणमान्य लोगों द्वारा होलीडे पर विदेश यात्रा या देश के अन्य राज्यों में भ्रमण करने पर निराशा जताते हुए कहा कि इस समय उन्हें कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करके आम जनता के मध्य एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए था, परंतु ऐसा नहीं किया गया जिसका उन्हें बहुत अधिक गुस्सा हैं। राज्यों द्वारा जारी ऐसे नेताओं को तुरंत ही सीक लीव लेकर अगले कुछ दिनों तक अपने घरों में ही क्वरंटीन होना चाहिए, उसके पश्चात ही अपने-अपने कार्यों पर लौटना चाहिए। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि यह चिंता स्वभाविक हैं इस समय पूरी दुनिया में कोविड-19 का प्रकोप फैला हुआ हैं और इसके नए प्रकार ने भी दुनिया को गहरी चिंता में डाल दिया हैं। देश से बाहर जाने वाले लोगों से 1000 डॉलर तक का भुगतान भी लिया जा रहा हैं। वहीं प्रधानमंत्री ने यह भी माना कि लोग अपने उस वचन को नहीं तोड़ेगे जिसमें उन्होंने अपनी गैर-महत्वपूर्ण यात्राएं न करने का वचन दिया था। उन्होंने आगे कहा कि टीकाकरण आरंभ कर दिया गया हैं और इसके प्रभावित होने के कारणों को जांचा जा रहा हैं इसलिए लोग संयम रखें और कुछ समय के लिए घरों पर ही रहें जब तक टीकाकरण सफल नहीं हो जाता। ज्ञात हो कि इस बारे में प्रधानमंत्री अन्य राज्यों के प्रीमियरों और केंद्र शासित राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ जल्द ही चर्चा करेंगे।

You might also like

Comments are closed.