लॉकडाऊन विरोधी प्रदर्शन ‘सुरक्षित नहीं’ : टोरी
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि पुलिस लॉकडाऊन के कार्यकाल में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं, उन्होंने इस महामारी काल के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के प्रति टिकट काटकर उन्हें सुरक्षित रहने के लिए बाध्य कर दिया हैं। सूत्रों के अनुसार शनिवार को सैकड़ो प्रदर्शनकारी सरकार के बढ़ते लॉकडाऊन के नियमों के विरोध में सड़कों पर उतर गए, परंतु उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भी अपनी जिम्मेदारी को अच्छी प्रकार से निभाया। इस प्रदर्शन के पश्चात पुलिस ने सबसे पहले आयोजको को गिरफ्तार किया, इसके अलावा एक 22 वर्षीय युवक को भी गिरफ्तार किया गया जिसके ऊपर एक पुलिस अधिकारी पर हाथ उठाने का आरोप हैं। टोरी ने मीडिया को बताया कि ये प्रदर्शनकारी कॉन्डो भवन के बाहर एकत्र होकर लॉकडाऊन हटाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने यह भी बताया कि सबसे पहले उन्होंने शांति से भीड़ को अपील करते हुए कहा कि वे अपने घर वापस लौट जाएं अन्यथा उन पर कार्यवाही होगी और नहीं माने जाने पर पुलिस ने उन्हें उचित दूरी बनाते हुए खड़े होने के लिए कहा, इस दौरान जो लोग नियमों का पालन करते दिखें उन्हें छोड़ दिया गया जबकि अन्य पर जुर्माना ठोकते हुए उनकी टिकट काट दी गई। टोरी ने यह भी कहा कि पुलिस ने पूरे मामले को जिस प्रकार शांति से निपटाया वह काबले तारीफ था, परंतु इस प्रकार से लोगों का अभी भी बाहर निकलना उचित नहीं और ये घटना किसी भी बड़े संक्रमण का कारण बन सकती हैं।
Comments are closed.