सरकार ने अगले 30 दिनों तक बढ़ाएं रिओपनींग संबंधी के सभी आदेश

ओंटेरियो। सरकार की नई घोषणा के अनुसार रिओपनींग ओंटेरियो अधिनियम (आरओए) के अंतर्गत सभी आपतिक आदेशों को अगले 30 दिनों के लिए बढ़ाया जा रहा हैं। सरकार ने यह घोषणा गत शनिवार को करते हुए बताया कि 20 जनवरी से समाप्त होने वाले पिछले आदेशों को अब आगामी 19 फरवरी तक बढ़ाया जा रहा हैं जिससे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए और अधिक समय मिल सके। सरकारी सूत्रों के अनुसार अभी भी राज्य में कोविड-19 के संक्रमण को लेकर जोखिम बना हुआ हैं और यदि कोई भी लापरवाही बरती गई तो इसका खामियाजा जनता को ही भुगतना पड़ सकता हैं, इसलिए सावधानी के तौर पर अगले 30 दिनों के लिए इन प्रतिबंधों को बढ़ाने की घोषणा की गई हैं। ज्ञात हो कि आरओए के नियमों के अंतर्गत सभी नियमों को पुन: कार्यन्वित माना जाएंगा जिसमें पब्लिक गेदरींगस, व्यापारबंदी और अस्पतालों या लोन्ग-टर्म केयर होमस में आंगतुकों के प्रवेश पर निषेधाज्ञा आदि लागू होगा। लोगों से अपील की जा रही है कि घरों पर सुरक्षित रहें और कम से कम बाहर निकलने का प्रयास करें, जिससे आप जुर्माने आदि से भी बच सकते हैं और स्वास्थ्य सुविधाओं को भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। सरकार समय-समय पर उन लोगों की सूची जारी करके लोगों को चेता रही हैं जिन लोगों ने नियमों का उल्लंघन कर जुर्माना दिया, इससे लोग जागरुक होंगे और उन्हें ज्ञात होगा कि इस समय कठोरता से नियमों का पालन करवाया जा रहा हैं इसलिए किसी भी प्रकार की त्रुटि को नहीं अपनाने की सलाह जारी की जा रही है। अगले आदेशों में कुछ राहत मिलने की संभावना के साथ पुन: सरकारी घोषणाओं में यह अपील की जा रही है कि आपसी सहयोग बनाते हुए अगले 30 दिनों तक अवश्य ही नियमों का पालन करें और संयम के साथ इस संक्रमण काल से मुक्त होने की प्रतीक्षा करें। आपतिक प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के प्रति पुलिस कठोर कार्यवाही अपना रही हैं और सरकार ने भी इन मामलों में कोई छूट नहीं देने की घोषणा की हैं।

You might also like

Comments are closed.