जल्द ही खत्म होगा टोरंटो के बाहरी लोगों का स्केटिंग रिंक के लिए इंतजार  : सिटी

टोरंटो। टोरंटो के बाहरी लोगों को अभी सिटी के रिंक में स्केटिंग करने के लिए और अधिक प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। बुधवार को अपने संबोधन में मेयर जॉन टोरी ने माना कि वास्तव में यह एक सुखद निर्णय है परंतु स्थितियों को देखते हुए पूर्व निर्णय लेना अनिवार्य हो गया था, सिटी में प्रबंधन कायम रखने के लिए प्रतिबंध निर्णय लिया गया था। फिलहाल पूर्व आदेश आगामी 3 फरवरी तक लागू रहेगा, उसके पश्चात आगामी स्थितियों को देखते हुए नए नियम लागू किये जाएंगे। सिटी के अनुसार अभी तक सिटी रिंक में स्केटिंग के लिए 735,000 लोगों ने अपना पंजीकरण करवा लिया हैं, जबकि पिछले वर्ष नवम्बर में इसके लिए 54 ऑउटडोर रिंकस बनाएं गए थे। परंतु इस वर्ष इसमें कमी की गई हैं और पंजीकरण बढ़ने के पश्चात ही इसमें बढ़ोत्तरी की जा सकती है। इस वर्ष स्केटिंग खुलने के 10 दिन पूर्व से ही तैयारियां आरंभ कर दी जाएंगी।

You might also like

Comments are closed.