भयंकर सड़क दुर्घटना के पश्चात क्यूईडब्लयू रिओपन किया गया

टोरंटो। क्वीन एलीजाबेथ वे को पुन: खोल दिया गया, मंगलवार को प्रात: 6 बजे हुई भयंकर सड़क दुर्घटना के पश्चात इस मार्ग को बंद कर दिया गया था। ज्ञात हो कि इस सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि अभी तक इस दुर्घटना के मूल कारणों का पता नहीं चल पाया हैं वैसे इस बारे में जांच आरंभ कर दी गई हैं। वहीं मौके पर उपस्थित ओपीपी कॉन्सटेबल केवीन वेस्टहैड ने बताया कि एक गुजरते हुए वाहन द्वारा अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन में जाने से यह दुर्घटना घटी और एक के बाद दूसरा वाहन आपस में टकरा गया। इस दुर्घटना में मित्सुबिशी लैन्सर, एक्वा और फोर्ड पिकअप ट्रक से टकरा गई, जिसमें दो महिलाओं की मृत्यु और तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने यह भी बताया कि भिड़त के पश्चात तत्काल ही रास्ते को बंद कर दिया गया, जिसे शाम तक नष्ट वाहनों के निपटान के बाद पुन: खोल दिया गया।

You might also like

Comments are closed.