यदि ट्रंप अगले चार साल और रहते तो हमें नया व्यापारिक ठिकाना ढूंढना होता : पीएम
डिस्ट्रीक्ट ऑफ कोलम्बिया। मंगलवार को अपने ताजा बयान में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने माना कि यदि अमेरिका में अगले चार साल के लिए ट्रम्प प्रशासन और टिका रहता तो कैनेडा को नए व्यापारिक संसाधनों को खोजना पड़ सकता था, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछले चार सालों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कई प्रकार के गलत निर्णय लिए जिसके कारण अमेरिका वर्ष 2008 के आर्थिक संकट तक पहुंच गई। अमेरिकी अर्थव्यवस्था को उछालने के चक्कर में ट्रम्प के कई निर्णय निराधार सिद्ध हुए। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस समय अमेरिका को ऐसे निर्णयों की आवश्यकता है जिसके कारण नए अमेरिकी खरीददारों की उत्पत्ति हो सके और अमेरिकन अर्थव्यवस्था नियमित हो सके। उन्होंने यह भी माना कि जैसे वर्ष 2008 के वित्तीय संकटों को बराक ओबामा ने अपने उचित निर्णयों से संभाला था और देश को एक बार फिर से शक्तिशाली राष्ट्र के रुप में दुनिया के सामने प्रस्तुत किया था, वहीं रणनीति जो बाइडन को अपनानी होगी। शपथ ग्रहण के बाद बाइडन ने कई निर्णयों में बदलाव किया जिसके पश्चात यह संभावना लगाई जा रही हैं कि इससे अमेरिका ही नहीं उसके पड़ोसी देशों को भी लाभ हो सकेगा।
पीएम ने यह भी कहा कि पिछले चार वर्षों से अनेक प्रकार की व्यापारिक उलझनों के कारण कैनेडियन अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा हैं, विशेष रुप से ट्रम्प द्वारा एल्यूमिनीयम आदि के मूल्यों में बढ़ोत्तरी की घोषणा से कैनेडियन निर्माण उद्योग बहुत अधिक प्रभावित हुआ, इसके अलावा कैनेडा के डेरी उत्पाद पर भी अवांछित प्रभाव पड़ा, जिसे सुधारने के लिए बाइडन को आवश्यक कदम उठाने होगें जिससे वित्तीय संकट को टाला जा सके, उन्होनें यह भी माना कि अमेरिका-मैक्सिको-कैनेडा एग्रीमेंट पर सहमति बनना ही गत वर्षों की एक बड़ी उपलब्धि हैं, यदि इस डील पर कोई कार्य नहीं होता तो अब तक कैनेडा-अमेरिका के कई व्यापारिक रिश्ते टूट जाते या टूटने की कगार पर होते।
हमने सदैव ही कैनेडियनस के हित में कदम उठाएं हैं और इसके लिए आगे भी हम देश की अर्थव्यवस्था को उन्नत करने के लिए विदेशी रिश्तों को मजबूती प्रदान करते रहेंगे, जिसके लिए लिबरलस हर प्रकार के कार्य को प्रोत्साहित करता हैं। कैनेडियनस मैनुफैक्चर्रस एंड एक्सपोर्टस के सीईओ डेनीस डारबे का कहना है कि कैनेडा को अब आगे की रणनीतियों पर विचार करना होगा, जिससे भविष्य की समस्याओं से निपटा जा सके। वहीं वित्त विकास मंत्री विक फेडेली का कहना है कि यदि ओंटेरियो एक अलग देश होता तो इस समय उसकी स्थिति भी अमेरिका के समान होती, क्योंकि कैनेडा का यह एकल राज्य ही अमेरिका से तीन-चौथाई व्यापार करता हैं। पिछली कई नीतियों के कारण यहां का व्यापार बहुत अधिक प्रभावित हुआ हैं विशेष रुप से सीमा संबंधी समस्याओं के कारण यहां की व्यापारिक गतिविधियां अभी तक प्रभावित हैं।
Comments are closed.