रिटेल, कन्सट्रक्शन और सर्विस वरकर्स ऋण चुकाने में सबसे आगे

औटवा। कैनेडा की हाऊसींग प्राधिकरण का कहना है कि कोविड-19 महामारी के पहले कुछ महीनों में जो लोग अपना ऋण चुकाने में सबसे आगे थे उनमें रिटेल, कन्सट्रक्शन और सर्विस वर्करस हैं। कैनेडा के ऋण और हाऊसींग कॉर्प. का दावा है कि वर्कींग क्लास अपना ऋण चुकाने में नियमित रहते हैं और समय पर सभी कार्यवाहियों को अंजाम भी देते हैं। अपनी रिपोर्ट में संस्था ने यह भी कहा कि गत 31 मार्च तक इस वर्ग के सभी ऋणदाताओं ने अपनी बकाई राशि समय से दी, उसके पश्चात भी मई तक स्थिति संभली हुई थी, परंतु जब देश में तेजी से बेरोजगारी बढ़ी तो इस वर्ग ने भी अपने हाथ खींच लिए, जबकि सरकारी, शैक्षणिक और स्वास्थ्य-कल्याण विभागों से संबंधित कर्मचारी अपने ऋणों के प्रति उतने अधिक सजग नहीं हैं।
सीएचएचसी के डाटा में यह भी दर्शाया गया कि मनोरंजन इन्डस्ट्री भी अब इस कार्य में पीछे रही, गत वर्ष अप्रैल और मई के मध्य बहुत अधिक बेरोजगारी बढ़ी जिसके कारण ऋण नहीं चुकाने वालों का आंकड़ा 12.9 प्रतिशत तक बढ़ा, जोकि गत वर्ष जून तक बढ़कर 17.9 प्रतिश्ता हो गया। इसके अलावा कुछ क्षेत्रों को भी इस श्रेणी में शामिल किया गया जो अपनी देयता में खरे उतरे उनमें क्यूबेक, अल्बर्टा, ओंटेरियो और ब्रिटीश कोलम्बिया शामिल हैं।

You might also like

Comments are closed.