हैलोवीन नाईट पर किए गए हमले के मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया
क्यूबेक। एक 24 वर्षीय युवक पर आरोप हैं कि उसने हैलोवीन नाईट पर कुछ लोगों पर जानलेवा हमला किया, इस हमले के मुख्य आरोपी को कोर्ट में ऑनलाईन माध्यमों से सुनवाई के लिए पेश किया गया। इस आरोपी युवक पर दो लोगों को मौत के घाट उतार देना और पांच अन्य को बुरी तरह से घायल किया। सूत्रों के अनुसार गत वर्ष 31 अक्टूबर की रात्रि क्यूबेक सिटी के अंतर्गत आने वाले हिस्टॉरिक डिस्ट्रीक्ट में हुए इस हमले के मूल कारणों को अभी भी जानने का प्रयास किया जा रहा हैं। आरोपी के विरुद्ध तैयार की गई रिपोर्ट में यह कहा गया कि इस हमले में 56 वर्षीय फ्रान्सकोईस डचेन्स और 61 वर्षीय सुजेन क्लरमोन्ट को मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि पांच अन्य क्यूबेक निवासी इस हमले में मारे गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार सावधानी के तौर अभी घायलों की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा, इसके लिए समय की प्रतीक्षा करने को कहा जा रहा हैं, जिससे मामले का निर्णय आने के पश्चात इसे सार्वजनिक किया जाएंगा जिससे इससे प्रभावित लोगों को भी उचित न्याय मिल सके और कोर्ट को कोई भी निर्णय लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। कोर्ट में प्रकाशित रिपोर्ट से प्राप्त घायलों के नाम क्रमश: रैमी बेलानगर, गिलबरटो पोरस, लीसा महमोउद और पैरी लेगरवोल हैं। इन घायलों के संपूर्ण डॉक्टरी टेस्ट के पश्चात ही इनकी अवस्था की जानकारी को साझा किया जाएगा और उसी के अनुसार ही आरोपी का दंड भी सुनिश्चित किया जाएगा। सरकारी वकील के अनुसार यदि इस बार कोर्ट की कार्यवाही टलती है तो इसके अगली तारीख 12 मार्च से पूर्व संभव नहीं हो सकेगी तब तक आरोपी जेम में भर्ती रहेगा। सूत्रों के अनुसार आरोपी पर कई अन्य आरोप भी सिद्ध किए जा सकते हैं जिसके लिए पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली हैं।
Comments are closed.