कोविड-19 फैलने के कारण डिलीवरी सेवाओं में होगी देरी : कैनेडा पोस्ट

टोरंटो। कैनेडा पोस्ट पिछले कुछ दिनों से कर्मियों की भारी कमी को झेल रहा हैं, कैनेडा पोस्ट के लोकल अधिकारियों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से देश में बहुत अधिक कैनेडा पोस्ट कर्मियों के संक्रमित होने से कैनेडा पोस्ट की कई संबंधित सेवाएं विलंभ का शिकार हो रही हैं। मंगलवार को जारी अपनी ताजा रिपोर्ट में कैनेडा पोस्ट ने बताया कि पिछले दिनों जहां संक्रमित कर्मियों की संख्या 224 थी वहीं आज बढ़कर 330 तक पहुंच गई हैं, सूत्रों के अनुसार यदि इस बारे में अधिक ध्यान नहीं दिया गया तो ये मामले और अधिक फैल सकते हैं, इसलिए सावधानी के तौर पर इन सभी कर्मियों को फिलहाल सेल्फ-आईसोलेट के आदेश जारी कर दिए गए हैं जिससे काफी हद तक इस स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। संस्था के अधिकारियों का यह भी मानना है कि वर्तमान समय में जिस तेजी से यह संक्रमण फैल रहा है उससे यहीं अंदाजा लगाया जा सकता हैे कि इसके दुष्प्रभावों को कम करने के लिए जल्द ही उचित प्रबंध करने होगें, अन्यथा महामारी काल में इस समस्या से सबसे अधिक नुकसान डाक-पोस्ट के कर्मियों द्वारा किया जाता हैं। उन्होंने यह भी माना कि स्टाफ की कमी झेल रहे कैनेडा पोस्ट द्वारा अपनी सभी डिलीवरियों में देरी को स्वीकारा गया हैं, संस्था के प्रबंधक का मानना है कि पिछले दिनों देश में कोविड और सर्दियों के कारण भी यह संक्रमण तेजी से फैला जिसका सबसे अधिक दु:प्रभाव डिलीवरी सेवाओं पर पड़ा और इससे संबंधित अधिकतर कर्मचारी कोविड संक्रमण की चपेट में हैं जिस कारण से अपनी सेवाओं को समय पर नहीं दे पा रहे और इसका सबसे अधिक प्रभाव आम जन-जीवन पर पड़ रहा हैं।

You might also like

Comments are closed.