होटस्पोट क्षेत्रों में जल्द ही खुलेंगे स्कूल : लीस
ओंटेरियो। शिक्षामंत्री स्टीफन लीस ने मीडिया को दिए अपने ताजा बयान में माना कि जल्द ही कोरोना वायरस से संक्रमित ईलाकों में स्थित स्कूलों को भी खोलने की योजना बनाई जा रही हैं, जिससे इस वर्ष के शिक्षा सत्र को सुचारु किया जा सके, कई क्षेत्रों में वर्चुअल माध्यमों से आरंभ की गई पढ़ाई में बहुत अधिक परेशानी सामने आने की सूचना प्राप्त होने पर सरकार ने यह निर्णय लिया हैं कि मामलों को नियंत्रित करते हुए इस बारे में जल्द ही उचित कदम उठाएं जाएंगे। उन्होंने इस बात की भी आशा जताई कि आगामी योजनाएं पूर्ण रुप से सुरक्षित बनाई जाएंगी जिससे छात्रों व स्कूल स्टाफ को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। शिक्षामंत्री ने इस बात पर भी चिंता जाहिर की और कहा कि राज्य में पिछले दिनों ब्रिटेन के नए स्ट्रेन के मिलने से भी हड़कंप मचा हुआ हैं। सरकारी आदेशानुसार पिछले घोषणा के अनुरुप राज्य के स्कूलों को गत 11 जनवरी में ही खोला जाना था, परंतु स्थितियां सामान्य नहीं होने से इसे बढ़ा दिया गया, परंतु अब समय की आवश्यकता को देखते हुए इसके लिए नई योजनाओं को प्रारुप देने पर विचार किया जा रहा है जिससे जल्द ही स्कूलों को व्यक्तिगत रुप से खोला जा सके।
Comments are closed.