कोविड-19 का आंकड़ा 20,000 के पार
- नए हवाई प्रतिबंधों की हुई घोषणा
टोरंटो। कैनेडा में कोविड-19 के मामलों में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही हैं, ताजा आंकड़ों के अनुसार मौजूदा संक्रमितों की संख्या 20,000 तक पहुंच गई हैं, जिसके पश्चात राज्य में नए हवाई प्रतिबंधों की घोषणा कर दी गई हैं। जहां क्यूबेक और ओंटेरियो में मरने वालों की संख्या क्रमश: 31 और 43 तक पहुंच गई हैं वहीं मनीटोबा और सासकेटचवान आदि शहरों में भी चार नई मौतों से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ हैं। कुल देश की बात की जाएं तो कोविड-19 के कुल मामले 20,032 तक पहुंच गए हंै, जोकि पिछले एक वर्ष में सबसे अधिक एक दिन की संख्या हैं, ज्ञात हो कि देश में सबसे पहले कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति की मौत 9 मार्च, 2020 में हुई थी जिसके पश्चात पिछले सप्ताह तक मरने वालों की कुल संख्या 138 तक पहुंच जाना बहुत अधिक दु:खद हैं। कैनेडा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. थैरेसा टैम ने बताया कि टाउनटाऊन में नए केसों में बढ़ोत्तरी चिंता का विषय हैं। उन्होंने बताया कि गत दिनों कोरोना के मामलों में नियंत्रण की हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इन चुनौतियों को प्राप्त करने के लिए राज्य में नए प्रतिबंधों पर भी विचार किया जा रहा हैं।
प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने भी बताया कि कोविड-19 के मामलों में नियंत्रण के लिए फिलहाल एयर कैनेडा, वेस्टजेट, सनविंग और एयर ट्रान्ससेट आदि विमानन सेवाओं को आगामी 30 अप्रैल तक प्रतिबंधित कर दिया, इसके अलावा किसी अन्य अंतरराष्ट्रीय यात्री को आगामी कुछ दिनों तक देश के चार बड़े हवाई अड्डों पर उतरकर अपना पूर्ण निरीक्षण करवाना होगा, जिसमें वैनकुअर, टोरंटो, कालग्रे या मॉन्ट्रीयल प्रमुख हैं। कोविड-19 के प्रसार के कारण वर्तमान में कैनेडा में सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को दूरी बनाएं रखने की सलाह जारी की हैं। वहीं दूसरी ओर देश में वैक्सीलेशन में विलंभ की समस्या भी उत्पन्न हो रही हैं, जिस संकट से बचने के लिए सभी राजनेता अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। डॉ. ब्राडफोर्ड ने आगे बताया कि जैसे ही लोन्ग-टर्म केयर के इस निवासी के बारे में पता चला कि उसकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं तो उसके वास्तविक टेस्ट हेतु उसके सैम्पल को लेब में भेजा गया जहां की रिपोर्ट ने सभी को चैका दिया, जिसमें यह पाया गया कि यह कोविड-19 बी.1.1.7 का नया प्रकार हैं, जिसके उपचार के लिए पहले से ही छ: लोग संक्रमण को यथोचित उपचार करवा रहे हैं और अब ये सातवां केस सामने आने से, स्वास्थ्य विभाग ने भी पुष्टि कर दी है कि देश में इस प्रकार के मामले बढ़ रहे हैं और धीरे-धीरे यह नया संक्रमण आम लोगों तक पहुंच रहा हैं जोकि गहरी चिंता का विषय हैं। इस बारे में यू.के. और डेनमार्क के वैज्ञानिक शोध कार्यों में लगे हुए हैं और उनका मानना है कि जल्द ही इसके उपचार हेतु भी कारगर वैक्सीन का इजात कर लिया जाएगा, परंतु इस समय इसे नियंत्रित करना अत्यंत आवश्यक होगा। गौरतलब है कि ओंटेरियो में फोर्ड सरकार के आंतरिक सूत्रों के अनुसार सरकार इस बात पर विचार कर रही हैं कि राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्टे-एट-होम आदेशों को अगले दो सप्ताह तक और बढ़ाया जा सके, जिससे अभी भी राज्य के कई ईलाकों में बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। राज्य सरकार के नए आदेशों में इस बात को स्वीकारा गया कि वैक्सीन प्रोग्राम के साथ-साथ राज्य में स्टे-एट-होम आदेश भी आगामी 9 फरवरी तक बढ़ाया गया हैं। ज्ञात हो कि सबसे पहले यह आदेश गत 12 जनवरी तक लागू किया था जिसे बढ़ाते हुए सरकार ने अब इसकी योजना आगामी 9 फरवरी तक सुनिश्चित करने की योजना बनाई हैं। लेकिन इस बार के लॉकडाऊन में सरकार ने 33 अन्य स्थानों को इस प्रतिबंधता में छूट देने की बात भी मानी हैं जिसमें रेल, बसें, एयर यात्राएं, एक्सरसाईज या चिकित्सा संबंधी कारणों से बाहर आने-जाने की राहत शामिल होगी।
Comments are closed.