मार्च में ओंटेरियो लॉन्च करेगा ऑटिज्म प्रोग्राम
- योजना का आरंभ 600 बच्चों से होगा
टोरंटो। ओंटेरियो द्वारा नए ऑटिज्म सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ मार्च में किया जाएगा, इसके लिए सबसे पहले 600 ऑटिज्म पीड़ित बच्चों को लाभ देते हुए शुभारम्भ किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर विपक्षियों का कहना है कि इतने कम बच्चों से शुभारम्भ सरकार की मनमानी अनुचित हैं, जबकि राज्य में हजारों बच्चे ऑटिज्म सेवा कार्यक्रम के लिए जरुरतमंद है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सामाजिक सेवा मंत्री टॉड स्मिथ ने बताया कि इस बार कार्यक्रम में व्यवहार निरीक्षण, स्पीच लेग्वेज पैथॉलोजी और ऑक्यूपेशनल थैरेपी आदि शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष के अंत तक राज्य में ऐसे बच्चों की संख्या में 8000 की और प्रार्थना जुड़ जाएंगी, जोकि एक बड़ी चुनौती है। महामारी काल के पश्चात इस लक्ष्य को प्राप्त करना एक बहुत बड़ी समस्या होगी। परंतु सरकार को अभी भी आशा है कि आगामी दिनों में काफी हद तक लाभार्थियों को सुरक्षा दी जा सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2018 में प्रोगरेसीव कंसरवेटिव सरकार द्वारा आरंभ की गई ऑटिज्म योजना में कई विवादों के उत्पन्न होने पर उसे बंद कर दिया गया, जिसके पश्चात पीसी सरकार ने इसे अब पुन: संशोधित करके लॉन्च करने की योजना बनाई है। स्मिथ ने यह भी बताया कि वर्ष 2019 में भी सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ करने के लिए कवायद आरंभ की गई थी, परंतु अत्यधिक विरोध होने के कारण इसे बंद करना पड़ा, अब इसे पुन: संशोधित करते हुए कार्यन्वित करने पर विचार किया जा रहा है।
Comments are closed.