अगले सप्ताह से आरंभ हो सकते हैं व्यवसायिक संस्थान : फोर्ड

टोरंटो। प्रीमियर डाग फोर्ड ने आज अपने पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट दौरे के अंतर्गत महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि आगामी सप्ताह में राज्य में व्यवसायिक गतिविधियों को पुन: खोलने की अनुमति दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस बारे में संबंधित अधिकारियों और महामारीविदें से चर्चा जारी हैं और सभी पहलुओं पर गौर करने के पश्चात ही यह निर्णय सुनिश्चित किया जाएगा। ज्ञात हो कि अल्बर्टा में पिछले माह ही व्यवसायिक संस्थानों को खोलने की अनुमति जारी कर दी गई थी, जिसका मुख्य कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में कमी बताया गया और प्रशासन ने भी माना था कि वहां पहले की तुलना में मामलों में भारी कमी आई हैं, जिसके पश्चात आर्थिक गतिविधियों को सुचारु करने में कोई समस्या नहीं है। इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए राज्य के कोविड-19 साईंस टेबल के उपाध्यक्ष डॉ. अडलस्टेएन ब्राउन ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को महत्व देते हुए यह निर्णय सुनिश्चित किया जाएगा कि व्यापार को किस प्रकार से खोलना हैं और कितनी संख्या में उसका प्रसार करवाना हैं, जिन स्थानों पर कोविड-19 के विस्तार होने की संभावना अधिक प्रतीत होगी वहां व्यापारिक संस्थानों को सीमित तौर पर ही खोला जाएगा अपितु जिन स्थानों पर स्थिति नियंत्रित होती दिखेगी वहां सभी संस्थानों को खोलने की छूट दी जा सकती हैं। उन्होंने यह भी माना कि सरकार ने बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति भी इसलिए दी हैं जिससे आगामी सत्र को समय से पूरा किया जा सके और बच्चे अपनी शिक्षा में अधिक पीछे न रह जाएं।

You might also like

Comments are closed.