हेट ग्रुप्स से संबंध रखने के कारण अधिकारी को कैनेडियन नेवी से निकाला गया
औटवा। कालगेरी के एक सेलर को कैनेडियन नेवी से निष्कासित कर दिया गया, जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए कैनेडियन आमर्ड फोर्स ने मीडिया को बताया कि इस अधिकारी का संबंध ऑनलाईन हेट ग्रुपस से पुख्ता होने पर यह कठोर कार्यवाही की गई। रॉयल कैनेडियन नेवी ने इस बारे में रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि 1 क्लास के बॉरीस मिहाजलोविक को उनके अनुचित संबंधों के कारण पदमुक्त किया जा रहा हैं, इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि गत वर्ष जुलाई में सबसे पहले इस बात की सूचना मिली थी कि उनका संबंध एचएमसीएस टेकुमसेह नामक संस्था से हैं जो देश में घृणित विचारों का प्रसार कर रहा हैं। जिसके अंतर्गत उन्हें भी घृणित विचारों के प्रसार में लिप्त बताया गया, रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि कैनेडा एक स्वतंत्र व धर्मनिरपेक्ष देश हैं जहां इस प्रकार की किसी भी कार्यवाही को अनुचित माना जाता हैं, इसलिए देश के मूल्यों का सम्मान करते हुए अधिकारी बॉरीस को उसके पद से निष्कासित किया जा रहा हैं। कैनेडियन नेवी के उच्चाधिकारी बेन्स ने मीडिया को बताया कि इस बारे में बॉरीस को एक वर्ष पूर्व ही चेतावनी जारी की गई थी, परंतु उनके पुन: संलिप्तता के प्रमाण मिलने के पश्चात इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया हैं। बेन्स ने यह भी बताया कि देश में जातिवाद को बढ़ाने वाले किसी भी दल या उसके प्रचारक को कठोर दंड देने का प्रावधान हैं, कैनेडा में हमेशा से ही समानता की नीतियों को बढ़ावा दिया हैं।
Comments are closed.