सभी लोन्ग-टर्म केयर होम्स में वैक्सीनेशन का पहला चरण 10 फरवरी तक पूरा होगा : राज्य सरकार
ओंटेरियो। राज्य में वैक्सीनेशन की देरी होने की खबरों के बीच सरकारी सूत्रों के अनुसार प्रशासन राज्य के सभी लोन्ग-टर्म केयर होम्स के निवासियों को आगामी 10 फरवरी तक पहले चरण का वैक्सीनेशन लगवा दिया जाएगा। ज्ञात हो कि इससे पूर्व सरकार ने यह तिथि 5 फरवरी तक सुनिश्चित की थी, जिसे अब बढ़ाकर 10 फरवरी कर दिया गया हैं। सरकारी प्रवक्ता ने अपनी घोषणा में इस बात की भी पुष्टि की और कहा कि आगामी 10 फरवरी तक फाइजर – बायो टैक और मॉर्डना की अगले खेप भी देश में पहुंच जाएंगी इसकी अगली शिपमेंट यूरोप से कैनेडा के लिए रवाना कर दी गई हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वैक्सीनेशन का कार्य जल्द ही नियमित हो जाएंगा। उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि इस सप्ताह पहुंचने वाली खेप में फाइजर के 26,325 डोजस आएंगे जबकि अगले सप्ताह 27,300 खेपों के देश में पहुंचने की उम्मीद हैं। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि यह आपूर्ति केंद्र सरकार से किए गए वादे की 80 प्रतिशत कम मात्रा हैं परंतु फिलहाल इसकी आवश्यकता के आधार पर इस मात्रा को स्वीकारा जा रहा हैं, उन्होंने यह भी संतोष जताया कि अगले सप्ताह तक मॉर्डना की खेप में 63,400 डोजस देश में पहुंचेगी जबकि उससे अगले सप्ताह में यह मात्रा 18,000 कम होगी। देश के सुरक्षा अधिकारियों की भी पूरी नजर इस शिपमेंट पर हैं जिससे किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो सकती। अभी फिलहाल देश में सभी लोन्ग-टर्म केयर होम्स के निवासियों के साथ साथ फर्स्ट नेशनस के निवासियों को यह सुविधा दी जा रही हैं। राज्य सरकार ने इस बात पर भी आश्वस्त होते हुए कहा कि जल्द ही स्थितियां सामान्य हो जाएंगी और आगामी दिनों में वैक्सीनेशन के विलंभ को भी नियमित कर दिया जाएगा, इसलिए किसी भी प्रकार की मिथ्या प्रचार की आवश्यकता नहीं और देश में फैल रही भ्रांतियों से बचें, सरकार का लक्ष्य हैं कि जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन मिलें, जिससे वे अपनी सामान्य जीवन को पुन: आरंभ कर सके। ज्ञात हो कि पिछले दिनों प्रीमियर डाग फोर्ड ने स्वयं नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जॉ बाइडन से टेलीफोन पर चर्चा की और उन्हें कहा कि ”मेरे अमेरिकी मित्र.. आपको अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर ढेंरों बधाईयां, अब आप अपनी जिम्मेदारियां संभालें और हमारे समर्थन में खड़े हो, आपको अपने देश के साथ-साथ पड़ोसी देशों का भी ध्यान रखना होगा, जिसके लिए आप वचनबद्ध हो, यदि अमेरिका के पड़ोस में कोविड-19 प्रसारित होता है तो इसका दुष्प्रभाव अमेरिका पर भी पड़ेगा, इसलिए जल्द ही कैनेडा की आपूर्ति को बहाल किया जाएं और यह सुनिश्चित करें कि अगली आपूर्तियां समय पर हो सके। फोर्ड ने यह भी कहा कि बाइडन ने अपने शपथ ग्रहण में यह वादा किया था कि वे दुनिया के अन्य देशो में भी फाइजर की आपूर्ति को पूरा करने का प्रयास करेंगे और इसके लिए मिलीयनस डोजस को समय-समय पर आपूर्ति की योजना भी बनाई गई हैं अब उस वादे को पूरा करने का समय आ गया हैं। फोर्ड ने अपने संदेश में यह भी माना कि ओंटेरियो अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा राज्य हैं जो इसके साथ नियमित रुप से व्यापार कर रहा है। सूत्रों के अनुसार सरकार के इन्हीं प्रयासों से राज्य को जल्द ही अपनी लक्षित खेप मिल सकेगी।
Comments are closed.