क्यूबेक में स्टोर्स, सलून्स और म्यूजियम खोले गए

मॉन्ट्रीयल। मंगलवार को प्रीमियर फ्रान्कोईस लेगाउल्ट द्वारा नई घोषणा के अंतर्गत अगले सप्ताह से शहर के सभी गैर-महत्वपूर्ण स्टोरस, पर्सनल केयर सलूनस और म्यूजियमों को पूर्णत: खोल दिया जाएगा। प्रीमियर ने यह घोषणा प्रांत में कोविड-19 के मामलों में भारी कमी आने के पश्चात किया, उन्होंने अपने संदेश में बताया कि इस छूट के बावजूद अभी भी प्रांत के सभी बड़े अस्पतालों में भारी दबाव बना हुआ हैं इसलिए रात्रि कर्फ्यू जोकि रात्रि 8 बजे से प्रात: 5 बजे तक सुनिश्चित हैं बरकरार रहेगा, जिससे कोविड-19 के मामले अधिक सक्रिय नहीं हो सके, लोगों को अभी भी पूर्ण सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही हैं। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि घरों के अंदर अधिक गेदरींग न होने दें, विशेष रुप से जिन घरों में 65 वर्ष से अधिक के लोग रहते हैं।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने माना कि अभी भी कोविड की लड़ाई समाप्त नहीं हुई हैं, परंतु गत दिनों के प्राप्त आंकड़ों से इस बात की संतुष्टि हैं कि मामलें नियंत्रण में आ रहे हैं और जल्द ही समाप्त हो जाएंगे। ज्ञात हो कि प्रीमियर ने पिछले दिनों राज्य के सभी स्कूलों को भी खोलने की घोषणा कर दी थी। इसके साथ-साथ उन्होंने राज्य के उन छ: प्रांतों में भी लॉकडाऊन में छूट की घोषणा की जहां गत दिनों कठोर प्रतिबंध लगाए गए थे। प्रीमियर ने यह भी माना कि गैसपे पैनीनसूला और सेगुने क्षेत्रों में मामलों में कमी आने से इन्हें ओरेंज जोन में शामिल कर लिया गया हैं और यहां ओरेंज जोन की छूट जारी कर दी गई हैं।
इन छ: प्रांतों में रात्रि कर्फ्यू में छूट देते हुए इसका आरंभ रात्रि 9:30 बजे से किया गया हैं जबकि यहां के रैस्टॉरेंटस डायनिंग रुमस, जिम और इन्डोर स्पोर्टस सुविधाओं आदि को खोल दिया हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 26 फरवरी से सिनेमा और थियेटरों को भी खोल दिया जाएगा। ओरेंज जोन के अंदर आने वाले रेस्टॉरेंटस में दो व्यस्क अपने बच्चों के साथ प्रवेश कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें पंजीकरण अवश्य करवाना होगा। बाहरी क्षेत्रों में घूमने वाले लोगों के लिए भी सावधानियां जारी की हैं और लोगों से बार-बार अपील की जाएगी कि वे नियमों का उचित प्रकार से पालन करें अन्यथा जुर्माना भरना पड़ सकता हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गत दो सप्ताह के आंकड़ों की पूर्ण समीक्षा के पश्चात ही यह निर्णय लिया गया और उन्होंने सबसे पहले यूनिवर्सिटीज और जूनियर कॉलेजों को खोलने की अनुमति भी दे दी थी। आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुल मामले 1,053 दर्ज किए गए हैं जबकि 38 लोगों की मौत की पुष्टि की गई हैं। पिछले 24 घंटों में केवल सात नए केस आने से यह माना गया कि जल्द ही स्थिति नियंत्रण में आ जाएंगी, परंतु उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अभी भी राज्य के अस्पतालों में भारी दबाव बना हुआ हैं, लेकिन प्रतिदिन भारी संख्या में लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल रही हैं, जिससे यह माना जा रहा हैं कि जल्द ही अस्पताल सुचारु रुप से कार्य करेंगे, लेकिन अभी भी 178 मरीज आईसीयू में उपचार के लिए भर्ती हैं और इसलिए किसी को भी असावधानी बरतने की सलाह नहीं दी जा रही हैं।

You might also like

Comments are closed.