टोरंटो सिटी काउन्सिल ने पांच प्रमुख स्मार्ट ट्रैक स्टेशनों को दी मान्यता
टोरंटो। टोरंटो सिटी काउन्सिल के नए अनुमोदन के अंतर्गत स्मार्ट ट्रैक के पांच स्टेशनों को मान्यता दे दी गई हैं। सिटी मेयर जॉन टोरी ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रस्तावित पांच स्टेशनों का अनुमानित खर्चा 1,463 बिलीयन डॉलर होगा और इसका निर्माण वर्ष 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि मेयर जॉन टोरी की इस महत्वाकांशी योजना के लिए उन्होंने सिटी में 22 नए स्टेशनों का प्रस्ताव रखा था, जिसे धन की कमी और समय के अभाव के कारण बहुत अधिक कम कर दिया गया। बताया जा रहा है कि प्रस्तावित स्टेशनों को वर्तमान गो परिवहन कॉरिडोर के साथ-साथ निर्मित किया जा रहा था, इसलिए इसे कम करते हुए अब ऐसे स्टेशनों को मान्यता दी गई, जहां स्टेशन नहीं हैं और ऐसे स्थानों पर सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए चुना गया, जिससे ऐसे स्थानों पर भी व्यापार व आवा-गमन के साधन बढ़े जहां कोई भी स्टेशन निकट में नहीं विशेष तौर पर स्मार्ट ट्रैक सेवाएं। प्रस्तावित पांच स्टेशनों में सेंट. क्लेयर ओल्ड वेस्टन, फिंच-कैनेडी, किंग-लिबर्टी, ब्लर-लैन्सडाउन और ईस्ट हारबर शामिल हैं। इन स्टेशनों को ओंटेरियों की नई लाईनों और स्कारबरो सबवे विस्तार से जोड़ा जाएगा जिससे लोगों को किसी भी स्थान पर आने-जाने में कोई भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े और पूरे देश का परिवहन नेटवर्क आपस में सुचारु रहें जिससे व्यापार और आगम-निगम को नियमित किया जा सके। मेयर ने पत्रकारों को इस बारे में और बताते हुए कहा कि यदि इस योजना का दोहराव किया गया तो ब्लर-लैन्सडाउन स्टेशन का प्रारुप बदल सकता हैं, इसके बदलाव का मुख्य कारण जनसंख्या बताया जा रहा हैं, राज्य में उन स्थानों को चुना गया हैं जहां पूरे देश के लोग प्रतिदिन आवा-जाही का कार्य कर रहे हैं और अधिकतर व्यापारिक संस्थानें चुने गए इन स्टेशनों के आस-पास स्थित हैं। सिटी का यह भी मानना है कि राज्य के विकास हेतु राज्य सरकार परिवहन योजनाओं पर अवश्य ही आगामी बजट में प्रावधान रखेगी जिससे भविष्य में सरकार को भी कई प्रकार के लाभ मिल सकते हैं। पिछले दिनों मेयरस ने इस बात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि स्मार्ट ट्रैक की योजना में बार-बार परिवर्तन से लोगों की असुविधाएं बढ़ती जा रही हैं जोकि एक चिंता का विषय हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से हजारों लोग स्कारबरो परिवहन के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं और परिवहन में विकास के लिए आशावान हैं। मेयरस ने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में जनसंख्या के अनुसार अभी तक परिवहन के साधनों को उतना अधिक प्रसारित नहीं किया जा सका हैं। इससे पूर्व 4.4 बिलीयन डॉलर की एलआरटी योजना को भी अभी तक पूरा नहीं किया जा सका हैं।
Comments are closed.