दो पुलिस अधिकारियों को अस्पताल से मिली छुट्टी

- सोमवार रात्रि को ईटॉबीकोक में एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा छुरे से हमला करने पर दोनों पुलिस कर्मी हो गए थे घायल

टोरंटो। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को देर रात एक हमले के दौरान दो पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल अवस्था में ईटॉबीकोक के रुमींग हाऊस में मिलें। मुख्य पुलिस अधिकारी जैम्स रेमर ने बताया कि पिछले दिनों से एक व्यक्ति लापता हैं और यह माना जा रहा है कि यह हमला उसी संदिग्ध व्यक्ति ने किया।  रैमर ने बताया कि ये पुलिसकर्मी घटना वाली रात को अपनी ड्यूटी के अंतर्गत सुनिश्चित स्थान पर गए थे, परंतु सुबह तक वापस नहीं आने के कारण इनकी खोज आरंभ कर दी गई थी। जिसके पश्चात इस पते पर स्थित घर में खोज आरंभ की गई जिसमें लगभग 90 मिनट की खोज के पश्चात इन्हें घायल अवस्था में देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति खून से लथपथ चाकू के साथ कमरे से बाहर निकाला था, जिसकी खोज की जा रही हैं और माना जा रहा है कि उसी ने इन पुलिस कर्मियों पर हमला बोला होगा। सूत्रों के अनुसार एक वर्ष में यह दूसरा हमला है जब किसी पुलिस कर्मी को घायल किया गया हैं, इस घटना के पश्चात एक बार फिर राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गए हैं। जानकारों का मानना है कि यदि पुलिस कर्मी ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो आम जनता का हाल क्या होगा? रैमर ने यह भी बताया कि इस रुमींग हाऊस में छ: स्वतंत्र अपार्टमेंटस हैं, जिसमें से किस अपार्टमेंट से वह संदिग्ध आया और कहां गया यह जानकारी किसी को भी नहीं, फिलहाल इस घटना की जांच आरंभ कर दी गई हैं और हमलावर को जल्द ही खोज निकाला जाएगा और उपयुक्त जांच के पश्चात दोषी को दंड का प्रावधान भी अवश्य सुनिश्चित किया जाएगा। एंडी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि यह घटना बहुत गंभीर हो सकती थी, यदि पुलिस कर्मियों को किसी भी ऐसे हमले से बचने का प्रशिक्षण नहीं होता तो, पुलिसकर्मी ने बताया कि उन्होंने हमलावर से स्वयं को बचाने का भरसक प्रयास किया और यह भी कोशिश करते रहे कि उनके हाथों हमलावर नहीं मरें जिससे इसकी वास्तविक पहचान हो सके और मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके। हमले के तुरंत पश्चात ही घायल अधिकारियों को सनीब्रूक में ले जाया गया, जहां एक पुलिस कर्मी को तो कुछ घंटों के पश्चात ही छुट्टी दे दी गई, जबकि दूसरे पुलिस कर्मी को बुधवार को छुट्टी दी गई हैं, जांचकर्त्ता दोनों अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी लेंगे जिसके पश्चात ही संदिग्ध हमलावर को खोजने का अभियान आरंभ किया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.