टीममेट ने सेंट. माईक के गैंग पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

टोरंटो : सेंट. माईकलस कॉलेज स्कूल के एक पूर्व छात्र ने सेंट. माईक के गैंग पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया हैं। पीड़ित छात्र ने बताया कि उसके साथ दो छात्रों ने स्कूल के लॉकर-रुम में गलत कार्य किया, ये सभी छात्र कैथॉलिक स्कूल के थे। सूत्रों के अनुसार गत वर्ष 2018 के अक्टूबर और नवम्बर में यह घटना घटी थी। पीड़ित छात्र ने यह भी बताया कि आरोपी छात्रों ने हथियार के जोर पर उसके साथ यौनाचार किया और किसी से भी इस बारे में कहने पर उसे मारने की भी धमकी दी गई। इस मामले की गवाही के लिए कोर्ट में पेश हुए एक अन्य छात्र ने भी माना कि उसने प्रत्यक्ष रुप से यह तो नहीं देखा कि पीड़ित छात्र के साथ यौनाचार हुआ, परंतु उसने यह अवश्य देखा था कि कुछ शरारती छात्रों ने एक छात्र को घेर रखा हैं और उस पर अभद्र टिप्पणियां कस रहे हैं। ज्ञात हो कि इस पूरी घटना के लिए किसी भी युवा का नाम यूथ क्रिमीनल जस्टीक एक्ट के अंतर्गत सार्वजनिक नहीं किया गया है।

You might also like

Comments are closed.