व्यक्तिगत लर्निंग के अंतर्गत स्कूलों को 10 फरवरी से खोला जाएगा : फोर्ड सरकार
टोरंटो : ओंटेरियो सरकार ने गत दिनों से स्कूलों के खुलने पर बने भ्रम को समाप्त करते हुए, स्कूलों को तय तिथि 10 फरवरी पर ही खोलने का निश्चय किया है। प्रीमियर डाग फोर्ड ने बताया कि इस घोषण से पूर्व राज्य के संबंधित सभी अधिकारियों की एक आपात बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डेविड विलीयम्स, शिक्षामंत्री स्टीफन लीस सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। राज्य ने इस बारे में पूर्व में ही सूचना जारी की थी कि जल्द ही होटस्पॉट क्षेत्रों के स्कूलों को भी खोल दिया जाएगा। सरकारी घोषणा में यह भी बताया गया कि ओंटेरियो के सभी छात्रों की पढ़ाई नियमित रुप से जनवरी से ऑनलाईन माध्यम से आरंभ कर दी गई है। सबसे पहले उत्तरी ओंटेरियो के स्कूलों को खोला जाएगा क्योंकि वहां दिन-प्रतिदिन केसों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। शिक्षामंत्री ने इस बात पर भी सुनिश्चितता जताई कि सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करने के पश्चात ही यह निर्णय लिया गया है।
Comments are closed.