आर्थिक चुनौतियों के कारण लॉरेन्टीयन यूनिवर्सिटी ने कोर्ट से सुरक्षा मांगी
ओंटेरियो। उत्तरी ओंटेरियो यूनिवर्सिटी ने कोर्ट में एक याचिका दाखिल की जिसमें उन्होंने अपनी यूनिवर्सिटी के ऋणदाताओं को सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई हैं, याचिका में यह कहा गया कि इस समय अवांछित वित्तीय समस्याएं उत्पन्न होने के कारण उन्हें राज्य सरकार से वित्तीय सहायता दिलवाई जाएं, जबकि राज्य सरकार ने पिछले दिनों कई अन्य यूनिवर्सिटीज को आर्थिक मदद की घोषणा की, परंतु लॉरेन्टीयन यूनिवर्सिटी को इस प्रकार की कोई सहायता नहीं दी गई। यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष का कहना है कि पिछले दस वर्षों से संस्था आर्थिक चुनौतियों से निपट रही हैं, उन्होंने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि महामारी के कारण संस्था में छात्रों की संख्या भी भारी मात्रा में कम हुई हैं, जिससे यह संकट और अधिक गहरा गया हैं। ज्ञात हो कि इस यूनिवर्सिटी के साथ कई केंद्रीय कंपनियों के ऋणदाताओं ने एग्रीमेंट किया हुआ हैं और उनका धन अब डूबता नजर आ रहा हैं जिसे बचाने के लिए यूनिवर्सिटी ने कोर्ट का सहारा लिया और सरकार पर इस संस्था को बचाने के लिए वित्तीय सहायता देने की मांग की हैं, जिससे भविष्य में स्थितियां सामान्य होने तक इस संस्था को सुचारु रुप से चलाया जा सके। आर्थिक संकट के कारण ही वर्ष 2019 में इसके स्कूल परिसर को भी बंद कर दिया गया था। रिपोर्ट में यह भी माना गया कि यदि आर्थिक मदद नहीं की गई तो यह संस्था भी बंद होने के कगार पर पहुंच जाएंगी जिससे दर्जनों ऋणदाताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। उन्होंने यह भी माना कि यदि सभी साझेदार मिलकर इस समस्या का निदान करें तो अवश्य ही इसमें सफलता मिलेगी। वहीं इस समस्या के हल का जवाब देते हुए राज्य के यूनिवर्सिटी मंत्री का कहना है कि इस याचिका के जवाब हेतु हमारी सलाहकारों से वार्ता हो रही हैं और विस्तृत जांच के पश्चात ही कोई निर्णय लिया जाएगा। वहीं विपक्ष का कहना है कि सरकार इस प्रकार की नई आर्थिक सहायताओं से बचने का प्रयास कर रही हैं जिसके लिए उन्होंने सलाहकार कमेटी बिठाकर मामले को टालने का प्रयास भी आरंभ कर दिया हैं।
Comments are closed.