स्कूलों को पुन: खोलने की तिथि पर नई घोषणा : लीस
ओंटेरियो। ओंटेरियो सरकार का कहना है कि जल्द ही अभिभावकों की उलझन समाप्त होने वाली हैं क्योंकि इस बारे में बुधवार को स्कूलों को दोबारा खोलने की तिथि की घोषणा हो सकती हैं। सोमवार को राज्य के शिक्षामंत्री स्टीफन लीस ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी परिस्थितियों पर गौर करते हुए इस बारे में निर्णय सुनिश्चित कर लिया गया हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस बारे में प्रीमियर से वार्ता को पूर्ण कर लिया गया हैं और स्वास्थ्य विभाग के मानकों को मानते हुए कोई भी निर्णय लिया जाएगा, जिससे आगामी समय में किसी को भी कोई जोखिम का सामना नहीं करना पड़े।
शिक्षामंत्री लीस ने यह भी कहा कि इस बारे में उन्होंने स्वयं राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डेविड विलीयम्स से बातचीत की, किसी भी योजना को पूर्ण करने से पूर्व सुरक्षा के मानकों पर पूरी तरह से विचार किया जाएगा उसके पश्चात ही कोई निर्णय लिया जाएगा। आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा जा रहा है कि राज्य के प्रमुख चार प्रांतों में स्थिति अधिक विचारणीय हैं जिसे देखते हुए इन प्रांतों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों के स्कूलों को आगामी 8 फरवरी तक खोला जा सकता हैं। सूत्रों के अनुसार औटवा, मिडलसैक्स-लंदन, पूर्वी ओंटेरियो और दक्षिण पश्चिम पब्लिक हैल्थ यूनिट में लगभग 2 मिलीयन छात्रों को व्यक्तिगत रुप से पढ़ाई की अनुमति मिल सकती हैं। ज्ञात हो कि प्रीमियर डाग फोर्ड ने स्वयं इस बारे में बोलते हुए कहा कि हमारा प्रमुख लक्ष्य छात्रों की सुरक्षा हैं जिसके लिए सभी पहलुओं पर गौर करने के पश्चात ही कार्य किया जाएगा, हम कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे स्कूलों के प्रसारण के दौरान कोई भी जोखिम फैले और इसका हर्जाना राज्य के निर्दोष छात्रों को चुकाना पड़े। शिक्षामंत्री ने यह भी बताया कि इस बारे में साथी मंत्रियों से भी सलाह मांगी गई है जिनकी टिपपणियों के पश्चात ही कोई निर्णय लिया जा सकता हैं। लीस ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि मुझे पूर्ण आशा है कि आगामी मार्च ब्रेक में जाने से पूर्व छात्रों और अभिभावकों को एक सुरक्षित माहौल दिया जा सकेगा, जिससे आगामी छुट्टियों पर जाने से पूर्व छात्रों और अभिभावकों की गहरी चिंता को भी समाप्त किया जा सके। शिक्षामंत्री स्टीफन लीस ने मीडिया को दिए अपने ताजा बयान में माना कि जल्द ही कोरोना वायरस से संक्रमित ईलाकों में स्थित स्कूलों को भी खोलने की योजना बनाई जा रही हैं, जिससे इस वर्ष के शिक्षा सत्र को सुचारु किया जा सके, कई क्षेत्रों में वर्चुअल माध्यमों से आरंभ की गई पढ़ाई में बहुत अधिक परेशानी सामने आने की सूचना प्राप्त होने पर सरकार ने यह निर्णय लिया हैं कि मामलों को नियंत्रित करते हुए इस बारे में जल्द ही उचित कदम उठाएं जाएंगे। उन्होंने इस बात की भी आशा जताई कि आगामी योजनाएं पूर्ण रुप से सुरक्षित बनाई जाएंगी जिससे छात्रों व स्कूल स्टाफ को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। शिक्षामंत्री ने इस बात पर भी चिंता जाहिर की और कहा कि राज्य में पिछले दिनों ब्रिटेन के नए स्ट्रेन के मिलने से भी हड़कंप मचा हुआ हैं।
Comments are closed.