दक्षिण ओंटेरियो स्कूल्स रेपीड टेस्ट के बाद ही खुलेगें : विलीयम्स
टोरंटो। कोविड-19 की टेस्टींग को स्कूलों के लिए भी अनिवार्य कर दिया गया हैं, जिसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रांत के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डेविड विलीयम्स ने बताया कि संक्रमण के नियंत्रण हेतु जल्द ही रेपीड टेस्टींग को स्कूलों के लिए भी अनिवार्य किया जाएगा, इसके पश्चात ही स्कूलों को खोलने की अनुमति मिल पाएंगी। सूत्रों के अनुसार ग्रेटर टोरंटो और विंडसर के स्कूलों में सबसे पहले यह नियम लागू किया जाएगा उसके पश्चात ही अन्य स्कूलों में स्थितियों को देखते हुए आगे की योजना को कार्य रुप दिया जाएगा। सरकार के अनुसार पिछली बार स्कूलों को जनवरी में ही खोला जाना हैं, परंतु अब इसके खोलने की नई तिथि 10 फरवरी सुनिश्चित की गई हैँ, विलीयम्स ने यह भी बताया कि इन तिथियों में भी बदलाव किया जा सकता है। गौरतलब है कि फोर्ड सरकार का कहना है कि पिछले दिनों टोरंटो, पील, यॉर्क, विंडसर-ईसेक्स और हैमीलटन आदि में कोविड-19 के अत्यधिक केस मिलने के कारण इन स्थानों को पहले से ही प्रतिबंधित घोषित कर दिया गया हैं, राज्य के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. डेविड विलीयमस ने बताया कि फिलहाल प्रदेशों का यह निर्णय उचित है कि स्कूलों को व्यक्तिगत रुप से बंद रखा जाएं और केवल ऑनलाईन ही पढ़ाई को चालू रखा जाएं। इससे छात्रों और अध्यापकों व अन्य स्टाफ दोनों सुरक्षित रह सकते है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों शिक्षा मंत्रालय द्वारा भी इस बात की पुष्टि कर दी गई थी कि आगामी 9 फरवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा और किसी भी स्तरीय कक्षाओं की पढ़ाई व्यक्तिगत रुप से नहीं होगी। पहले मंत्रालय द्वारा स्कूलों को खोलने की सुनिश्चित तिथि 11 जनवरी रखी गई थी। गत बुधवार की घोषणा के पश्चात ओंटेरियो के 34 में से 20 पब्लिक हैल्थ यूनिटस को बंद कर दिया गया है। ये अधिकतर सभी जीटीएचए में स्थित है। राज्य सरकार के आदेशानुसार सावधानी के तौर पर इन स्कूलों को संक्रमण नियंत्रण तक अस्थाई तौर पर बंद किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछली बार तक 7000 से अधिक छात्रों व स्कूल स्टाफ के संक्रमित होने से हड़कंप मचा हुआ है। जिसे नियंत्रित करने के लिए यह आदेश अनिवार्य हो गया था।
Comments are closed.