हरितपट्टी विस्तार में ओंटेरियो शामिल करेगा मोराएन, अरबन रिवरस
टोरंटो। बुधवार को नगरपालिका के कार्यक्रम मंत्री स्टीव क्लार्क ने घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही राज्य सरकार हरितपट्टी योजना में विस्तार करेगी जिसके फलस्वरुप पेरिस गाल्ट मोराएन और कालेडन से ब्रांटफोर्ड के प्राकृतिक इलाकों को भी इस विस्तार में जोड़ा जाएगा। इसके अलावा टोरेनको में स्थित डॉन रिवर के चारों ओर का क्षेत्र भी नई निर्माण योजनाओं के लिए प्रयोग किया जा सकता है। क्लार्क ने अपने संदेश में आगे कहा कि सरकार जल्द ही 60 दिनों की निर्माण योजना को साकार करने के लिए प्रस्ताव जारी करेगी। वहीं दूसरी ओर उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार पूर्ण रुप से सभी प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर योजनाओं को विस्तार देगी, जिससे किसी भी प्राकृतिक साधन को नुकसान न पहुंचे और अफोर्डेबल हाऊसींग योजनाओं के लिए पर्याप्त भूमि भी प्राप्त हो सके। वहीं सरकार की इस घोषणा पर सवाल उठाते हुए विपक्षी नेता एंड्रीया हारवथ ने कहा कि सरकार अपनी सीमा से आगे जा रही हैं और वर्ष 2022 तक उन्हें नहीं लग रहा यह सरकार टिकेगी, क्योंकि जनता को सरकार की दबाव पूर्ण नीतियां पसंद नहीं आ रही और इस प्रकार से प्राकृतिक संसाधनो को नष्ट करके निर्माण उद्योगों को बढ़ावा देना भी अधिकारों का हनन होगा जिसके लिए आम जनता का मोह सरकार की ओर से भंग हो रहा है और अगली सरकार एनडीपी की ही बनेगी।
Comments are closed.