ओंटेरियो में आवासीय रोक के विरोध में उतरी एनडीपी

टोरंटो। ओंटेरियो की प्रमुख विपक्षी पार्टी एनडीपी का मानना है कि राज्य में महामारी के अंत तक लोगों को घरों में रहने के आदेश को जल्द ही वापस लेना चाहिए, एनडीप प्रवक्ता का कहना है कि इस प्रकार से लोगों को अपने ही घरों में बंद करना अनुचित प्रस्ताव हैं जिसके लिए वे विधानसभा में एक बिल लाने जा रहे हैं जो इस आदेश को निरस्त करने के लिए लागू किया जाएगा और बार-बार राज्य में लगने वाले लॉकडाऊन से समस्याओं का सामना कर रहे राज्य वासियों की मदद भी करेगा, एनडीपी का कहना है कि इस प्रकार से राज्य जबरन लोगों की आवा-जाही पर प्रतिबंध लगाकर उन्हें बांधने का प्रयास कर रही हैं और सुरक्षा के नाम पर उनका पूरा व्यापार चौपट करने की योजना बना रही हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले भी कोविड-19 के केसों की दुहाई देते हुए राज्य में 14 जनवरी तक लॉकडाऊन लगा हुआ था, जिसके पश्चात इस प्रकार से पुन: नए वैरिएंटस का नाम लेकर लॉकडाऊन लगाने के पीछे सत्ता पक्ष का मंतव्य क्या हैं, यह जानना होगा। लॉकडाऊन के कारण अनेक संस्थानों के बंद होने से कई अन्य प्रकार की दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं इसके लिए एक अग्रि कांड का उदाहरण देते हुए बताया गया कि पिछले दिनों एक युवक की मौत आग लगने के कारण हो गई जिसके बचाव के लिए अग्रि शमन दल का दस्ता समय से मौके पर नहीं पहुंच सका क्योंकि इस ईलाके का फायर ब्रिगेड ऑफिस बंद था और मुख्य ओंटेरियो से यहां आने में समय अधिक लगा और पीड़ित युवक आग में ही झुलस गया, इसलिए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की रणनीति को अपनाते हुए भविष्य में इस प्रस्ताव को निरस्त करना ही एक उचित फैसला होगा।

You might also like

Comments are closed.