टोरंटो वासी दुरहम तक शॉपिंग करने न जाएं : पिकरींग मेयर

- पिकरींग मेयर दावे रयान का कहना है कि इस समय कई क्षेत्रों में व्यापार को खोलने की अनुमति दे दी गई हैं, फिर भी लोगों को अति आवश्यक होने पर ही बाजार निकलना चाहिए

टोरंटो। पिकरींग के मेयर दावे रयान ने अपने सार्वजनिक संबोधन में कहा कि यद्यपि राज्य सरकार ने कई प्रांतों के व्यापार खोलने की अनुमति दे दी हैं फिर भी टोरंटो वासी अति आवश्यकता होने पर ही घरों से निकले और अधिक दूरी के संसाधनों को शॉपिंग आदि के लिए न चुने विशेष रुप से टोरंटो वासी दुरहम आदि क्षेत्रों में बिजनेस करने से बचे, इस समय दुरहम प्रांत में कई प्रकार के वैरिएंटस की पुष्टि होने पर देश के अन्य राज्यों के निवासियों को वहां से दूरी बनाएं रखने की अपील की जा रही हैं जिससे ये संक्रमण और अधिक न फैले। चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार भी देश में कई अन्य प्रकार के वैरिएंटस के फैलने की पुष्टि के पश्चात यह माना जा रहा है इससे बचने के लिए टेस्टींग ही इसका अंतिम उपाय हैं। दुरहम, हालटन प्रांतों में अभी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं परंतु जल्द ही इसमें सुधार होने की संभावना जताई जा रही हैं। इस नए संक्रमण को बी.1.1.7 के नाम से जाना जा रहा हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका में इसे बी.1.351 के नाम से पहचाना जा रहा हैं। स्वास्थ्य प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार ओंटेरियो, अल्बर्टा और ब्रिटीश कोलम्बिया आदि राज्यों में संभावित 135 केस बी.1.1.7 के पहचाने गए हैं जिसकी जांच चल रही हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका में 13 केस बी.1.351 के मिलने से हड़कंप मचा हुआ हैं। टेम ने यह भी बताया कि इस समय कई प्रकार के कोविड-19 के फैलने से कई बार डॉक्टरों को स्वयं इसकी पहचान नहीं हो पा रही, जिससे इसके प्रसारित होने में रोकथाम कर पाना कठिन हो रहा हैं। टेम ने यह भी बताया कि देश में टेस्टींग को बहुत बड़ी मात्रा में किया जा रहा हैं जिससे किसी भी नए प्रकार के संक्रमण को जल्द से जल्द पहचाना जा सके और इसके निवारण हेतु उपचार की कार्यवाही को भी प्रारंभ किया जाएं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अभी भी देश में कुल जनसंख्या का 10 प्रतिशत कोविड-19 संक्रमण की चपेट में हैं जिसे रोकने के लिए प्रयास जारी किए जा रहे हैं और यदि किसी अन्य प्रकार के कोविड को भी देश में फैलने का मौका मिला तो स्थिति पुन: भयानक हो जाएंगी। टेम ने यह भी माना कि वर्तमान परिस्थितियों से हम भाग नहीं सकते इसका सामना करना होगा और किसी भी नए प्रकार के कोविड-19 को पहचानते हुए इसके उपचार के लिए आगे बढ़ना होगा तभी इसके नियंत्रण में उचित कदम उठाया जा सकेगा।

You might also like

Comments are closed.