जीटीए बैंक लूटों से संबंधित एक संदिग्ध को किया गया गिरफ्तार : पुलिस

टोरंटो। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 31 दिसम्बर से 11 फरवरी, 2021 के मध्य लगभग छ: बैंकों में चोरी के आरोपी दो चोरों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं जबकि दूसरे के खिलाफ वारंट जारी कर दिए गए हैं, माना जा रहा है कि इन चोरों ने पिछले छ: हफ्तों में नॉर्थ यॉर्क, मिसिसॉगा और ब्रैम्पटन आदि के कई बैंकों में लूट के ईरादे से चोरी की। जांचकर्त्ता टीम ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई हैं जिसके आधार पर एक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं जबकि दूसरे की तलाश जारी हैं और माना जा रहा है कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएंगा। आरोपियों की पहचान बताते हुए पुलिस कर्मी ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार आरोपी 30 वर्षीय युवक हैं और उसकी पहचान लिंडन हंटर के रुप में की गई हैं जोकि टोरंटो निवासी हैं जबकि दूसरे आरोपी को तलाशा जा रहा हैं जो 26 वर्षीय युवक हैं और मिसिसॉगा निवासी हैं इसका नाम जूलीयन फुलर बताया जा रहा हैं, जांच दल इसी आरोपी की तलाश में जुटा हुआ हैं। इन चोरों पर बैंक लूट के साथ साथ कई अन्य आरोंपों का भी उल्लेख किया गया हैं। पुलिस वांछित चोर की फोटो सभी पुलिस स्टेशनों पर भेज दी हैं और सार्वजनिक सूचना के माध्यम से जनता को किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिए 911 पर कॉल करने की अपील भी की हैं।

You might also like

Comments are closed.