माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया के मोबाइल फोन करोबार को 7.2 अरब डॉलर में खरीदा

nokia-microsoft-acquisition-970x0टोरंटो, अमेरिका की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने फिनलैंड की कंपनी नोकिया कॉर्प के मोबाइल फोन कारोबार को 03 सितंबर 2013 को 7।2 अरब डॉलर में खरीदा। इस सौदे में नोकिया के कुल मोबाइल फोन कारोबार के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया जबकि 2।7 बिलियन अमेरिकी डॉलर से कंपनी नोकिया के पेटेंट एवं अन्य संबंधी अधिकार खरीदेगी।
माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा नोकिया के मोबाइल फोन कारोबार को खरीदे जाने से कंपनी को लगातार हो रहे घाटे से उबरने में मदद मिलेगी। साथ ही, मोबाइल फोन के कारोबार से हटने बाद नोकिया कॉर्प का व्यवसाय अब नेटवर्क संबंधी उपकरण बनाने तक ही सीमित रहेगा।
इस सौदे के साथ ही, नोकिया के प्रमुख (कैनेडा ) स्टीफन ईलॉप माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी बन जाएंगे। इसके अतिरिक्त नोकिया के 32,000 कर्मचारी भी माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी बनेंगे।
विदित हो कि नोकिया ने हाल के वर्षों में मॉइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज पर आधारित विश्व भर के बाजारों में उतारे थे और मार्केट विश्लेषक कंपनी आईडीसी के आकड़ों के अनुसार विडोंज आधारित फोन देश में कुल स्मार्टफोन के आयात का 3।7 फीसदी दूसरी तिमाही में रहे।

 

You might also like

Comments are closed.