ऐतिहासिक भवनों को बचाने के लिए वैकल्पिक उपाय सोचें सरकार : ग्रुप

टोरंटो : वेस्ट डॉन, लैंडस में स्थापित ऐतिहासिक भवनों को तोड़कर वहां आधुनिक अर्फोडेबल हाऊसींग योजना के लिए सरकारी आदेशों का विरोध करने वाले सामाजिक ग्रुपों का कहना है कि इस बारे में सरकार को वैकल्पिक उपायों पर विचार करना चाहिए। जिससे इन भवनों को भी बचाया जा सके और इनके स्थान पर सरकार की आधुनिकतम योजनाओं का लाभ भी जनता को दे सके।  ज्ञात हो कि सरकार इस योजना से लगभग 120,000 वर्ग फीट में फैले इस स्थान पर बसी 870 आवासीय ईकाईयों को प्रभाव पड़ेगा। फाउन्ड्री ग्रुप के मित्रों का कहना है कि यदि सरकार इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र करें तो उन्हें इसका वैकल्पिक उपायों के बारे में उचित जानकारी मिल सकती हैं और वे अपने निर्माण योजनाकारों से इस प्रकार के डिजाईन तैयार करवाएं जिससे रिक्त भूमि का प्रयोग कर अपनी योजना को भी साकार कर लें और ऐतिहासिक धरोहरों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाएं। वेस्ट डॉन लैंडस कमेटी के उपाध्यक्ष सायनथिया वीलके ने बताया कि उन्होंने इस बारे में कई प्रस्ताव सरकार के सामने रखें हैं जिसके कारण वे अपने भवन को भी 2.3 एकड़ भूमि पर स्थानातंरित कर सकते है। लेकिन कार्यवाही में बाधा पड़ने से इसे कार्यन्वित नही किया गया, परंतु अब इसकी पुन: विवेचना करने के पश्चात ही इसे लागू करने पर विचार किया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.