कैनेडा का व्यापार घाटा दोगुने से अधिक
ओटावा, कैनेडा का व्यापार घाटा जुलाई महीने में दोगुने से अधिक हो गया। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक आयात बढऩे और निर्यात घटने के कारण ऐसा हुआ। स्टैटिस्टिक्स कैनेडा द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक व्यापार घाटा जून में 46 करोड़ कनाडियन डॉलर था, जो जुलाई में 93.1 करोड़ कनाडियन डॉलर हो गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की बुधवार की रपट के मुताबिक आलोय अवधि में वस्तुओं का आयात 0.6 फीसदी अधिक 40.15 अरब कनाडियन डॉलर का रहा। उधर निर्यात इसी अवधि में 0.6 फीसदी घटकर 39.22 अरब कनाडियन डॉलर रहा।
Comments are closed.