बाल कल्याण और शिक्षा क्षेत्र में करन होगा अधिक कार्य : मक्लेम
औटवा — बैंक ऑफ कैनेडा के गर्वनर टिफ मक्लेम का कहना है कि वर्तमान समय को देखते हुए जल्द ही केंद्र सरकार को बाल कल्याण और शिक्षा संबंधी योजनाओं को पूरा करना होगा जिसके लिए इन दिनों सरकार को अपने आगामी बजट में अवश्य ही विचार करना होगा, मक्लेम ने यह भी माना कि कैनेडा में वर्तमान स्थितियों को देखते हुए यहीं समझा जा रहा है कि सबसे पहले देश को अपने श्रमिक वर्ग को संभालना होगा जिससे देश में बिगड़ती निर्माण व्यवस्था को संभाला जा सके और इससे रोजगार को भी भी सर्जन में और अधिक मौका मिल सके। टिफ मक्लेम ने यह भी कहा कि ऐसे रोजगार पैदा करने होंगे कि वे लॉकडाऊन में समाप्त भी न हो सके और इससे सभी को रोजगार मिल सके। पिछले वर्ष के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में 250,000 जॉबस चली गई और देश का एक बड़ा भाग मिलीयनस ऑफ डॉलर के कर्जे में डूब गया, परंतु यह भी माना जा रहा है कि यदि आगे सुचारु योजनाएं बनाई जाएंगी तो अवश्य ही हम अपने कर्जे से भी मुक्त हो जाएंगे और देश बहुत अधिक तरक्की करेगा। मक्लेम ने यह भी माना कि देश में मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए कारगर योजनाएं ही सफल सिद्ध हो सकेगी। श्रम क्षेत्र को मजबूत करने के लिए उनके बच्चों को अच्छा जीवन स्तर और मजदूरों को कार्य के अनुसार श्रम बल उत्पन्न करवाकर उनकी कार्य प्रणाली को बदलना होगा तभी इसका पूरा लाभ हमें मिल सकेगा। मक्लेम ने यह भी बताया कि हमें अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए जहां अपनी श्रम शक्ति को बढ़ाना होगा वहीं दूसरी ओर अपनी शिक्षा व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान देना होगें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि देश के सभी बच्चे समय से स्कूल की पढ़ाई पूरा करें तो अवश्य ही यहां की शिक्षा प्रणाली अपने पुराने स्वरुप में नियमित हो जाएंगी। जानकारों के अनुसार शिक्षा नीति और रोजगार पर उचित कदम ही सरकार की आगामी योजनाओं के लिए एक सार्थक कदम साबित होगा, इसलिए वर्तमान लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कार्य बल बढ़ाना एक उचित कदम साबित होगा। मक्लेम ने अपने संदेश में यह भी कहा कि इस समय स्कूल और बिजनेसों की बिगड़ती हालत को सुधारने पर ही रोजगार को बढ़ाया जा सकता हैं जिसके लिए सरकार को आगामी बजट में सार्थक योजनाओं को लागू करना होगा जिससे इस क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम सामने आ सके।
Comments are closed.