विलीयम्स को कोविड-19 जोखिम के प्रति फुलरटन ने पहले ही चेताया था : कमीशन
- सुनिश्चित की गई संबंधित कमेटी ने अपनी ताजा रिपोर्ट पेश की
टोरंटो। ओंटेरियो के लोन्ग-टर्म केयर मंत्री मैरीली फुलरटन और उनके संबंधित मंत्रियों ने कोविड-19 को लेकर राज्य के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को इस बारे में पहले से ही चेतावनी जारी की थी, परंतु उन्होंने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया और वैक्सीनेशन के आरंभ होने के पश्चात स्थितियां जल्द ही सामान्य होने की बात भी दोहराई, परंतु ऐसा नहीं हो पाया और एक बार फिर से देश के कई क्षेत्रों में कोविड-19 को लेकर हड़कंप की स्थिति बन गई हैं। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कमीशन लॉयर जॉन कालाघान हमारे पास इस बात के पुख्ता साक्ष्य मौजूद है कि मंत्री फुलरटन ने इस बारे में स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विलीयम्स में चर्चा की थी और स्थितियां बिगड़ने को लेकर जोखिम के बारे में भी कहा। फुलरटन द्वारा इस बारे में एक लिखित टिप्पणी गत 5 फरवरी, 2020 को ही स्वास्थ्य अधिकारी को दी गई थी, जिसमें यह माना गया था कि अभी इस बारे में किसी भी सार्वजनिक सूचना के जारी करने की कोई आवश्यकता नहीं, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में डब्लयू एच ओ का हवाला देते हुए कहा था कि अभी तक इस संक्रमण को वैश्विक महामारी नहीं घोषित किया गया हैं जिससे यह माना जा सकता है कि इससे बचने के उपायों को जल्द ही ढूंढा जा सकता हैं। परंतु सूत्रों ने यह अवश्य माना कि यदि इस बारे में कुछ समय पूर्व ही सतर्कता अपनाई जाती तो देश में मरने वालों का आंकड़ा बहुत अधिक नहीं होता और इसे अंत तक संभाला जा सकता था। परंतु केंद्र और राज्य की आपसी समन्वयता की कमी के कारण इस बात को अधिक गंभीरता से नहीं लिया गया और केवल एक वर्ष में इतनी अधिक मौतें हुई जिसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग ने इस स्थिति से निपटने के लिए अधिक सेे अधिक बचाव कार्यों का उल्लेख किया।
फुलरटन ने अपने ताजा संदेश में यह माना कि उन्हें लोन्ग-टर्म केयर में रहने वाले निवासियों के साथ-साथ सभी स्टाफ मैम्बरों आदि की भी चिंता हैं, इसलिए वे सदा ही इनके लिए नई-नई लाभकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे जरुरत के समय ये अधिक लाभ दें सके और लोगों को अपने भविष्य के प्रति भी अधिक जागरुक किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे चरण का वैक्सीनेशन आरंभ हो चुका हैं इसके अंतर्गत जल्द ही टोरंटो लोन्ग-टर्म केयर होम के निवासियों और स्टाफ का वैक्सीनेशन पूर्ण कर लिया जाएंगा। मंगलवार को सिटी अधिकारी द्वारा इस बात की पुष्टि करते हुए यह स्पष्ट कहा गया कि दूसरे चरण के वैक्सीनेशन के पश्चात कोविड-19 वैक्सीन लगाने का कार्य पूर्ण माना जाएगा, जोकि टोरंटो लोन्ग-टर्म केयर होम से आरंभ माना जा रहा हैं, ज्ञात हो कि यहां लगभग अनेक फैक्लटीज को वैक्सीनेशन दी गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के अन्य 10 बड़े शहरों में भी लोन्ग-टर्म केयर होमस को शामिल किया गया हैं। हमने एक बहुत बड़ी जंग जीती हैं, इसके लिए वांलिटरों का धन्यवाद, जिनके अतुलनीय साहस के कारण दोनों चरण की वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो सकी।
Comments are closed.