उच विकास के लिए जी20 सामूहिक प्रतिबद्धता दिखाये: मनमोहन
सेंट पीटर्सबर्ग, रूस , प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पहले गैर परम्पागत मुद्रा प्रसार की नीति अपनाने और उसे अचानक वापस लेने के लिए विकसित देशों की भर्त्सना की जिनके इस व्यवहार से भारत जैसे देशों की करेंसी की विनिमय दरों में भारी उतार-चढ़ाव उत्पन्न हो गया है।
सिंह ने जी20 देशों से कहा कि वह विश्व की उभरती अर्थव्यवस्थाओं को पुन: मजबूत आर्थिक वृद्धि की राह पर लौटाने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता दिखायें।
प्रधानमंत्री ने जी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी मुद्रा विनिमय के मौजूदा संकट का सामना करने के लिये समूह के अंदर व्यापक विचार विमर्श होना चाहिये। सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और मेजबान राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन सहित दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के नेता भाग ले रहे हैं।
सिंह ने कहा कि भारत पिछले कुछ सप्ताह से विनिमय दर में भारी उतार चढ़ाव से प्रभावित हुआ है। देश ऐसा वातावरण बरकरार रखते हुये चालू खाते के घाटे वित्तपोषण के लिये कदम उठा रहा है जो स्थिरता के साथ विदेशी पूंजी की अवाजाही के अनुकूल हो।
Comments are closed.