ब्रैम्पटन का फ्यूनरल होम दो सप्ताह के लिए शटडाऊन किया गया : बीएओ

- सूत्रों के अनुसार गत दिनों एक अंत्येष्टि कार्यक्रम में 10 लोगों के गेदरींग की अनुमति पर 60 लोगों की गेदरींग होने पर लिया गया यह कठोर फैसला

ब्रैम्पटन। कोविड-19 के कारण इस समय सिटी ऑफ ब्रैम्पटन में स्टे-एट-होम के आदेश जारी किए गए हैं इसके अंतर्गत किसी भी अंत्येष्टि में अधिकतम 10 लोगों की गेदरींग मान्य की गई हैं, परंतु पिछले माह संबंधित एजेंसी बीएओ को मिली एक सूचना के अनुसार एक अंत्येष्टि कार्यक्रम में 60 लोगों की गेदरींग पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसके पश्चात ब्रैम्पटन क्रीमेटोरियम एंड विजीटेशन सेंटर के प्रबंधक पुनीत सिंह आहूजा का लाईसेंस रद्द करते हुए इसे अगले दो सप्ताह तक पूर्णत: बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए है। बीएओ के अनुसार कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य घोषित किया गया हैं और किसी भी विशेष परिस्थिति में भी इसका उल्लंघन स्वीकार्य नहीं होगा। जिसके लिए संबंधित व्यक्तियों को दंड मानना होगा। मामले के लिए संबंधित सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ भी आरंभ कर दी गई हैं और जल्द ही इसके परिणामों को लोगों के सामने पेश किया जाएगा। बीएओ के प्रवक्ता के अनुसार फ्यूनरल भवन के प्रबंधक को इस बारे में स्वयं सूचना देनी चाहिए थी, परंतु लालच के कारण उसने एक बहुत बड़ी गलती को होने दिया जिसके लिए उसका यह दंड अपराध में शामिल हो गया और इसके लिए उसका लाईसेंस रद्द कर दिया गया है। दो सप्ताह पश्चात भी आहूजा को इस भवन की जिम्मेदारी नहीं दी जाएंगी और इसके लिए अस्थाई प्रबंधक को नियुक्त किया जाएगा। बीएओ द्वारा उस परिवार का भी पता लगाया जा रहा है जिसके फ्यूनरल में इतनी अधिक संख्या में लोगों का जमावड़ा एकत्र हुआ।

You might also like

Comments are closed.