अलेक्जेंडर अजा निर्देशित हॉर्न्स कैनेडा में छह सितंबर को प्रदर्शित होगी।
नई दिल्ली , अवैध रूप से कैनेडा जाने की जुगत में लगे भारत की दो युवती सहित तीन यात्रियों को ब्राजील के एक एयरपोर्ट पर दबोचा गया। बाद में उसे आईजीआइ डिपोर्ट कर दिया गया। दिल्ली पहुंचने पर तीनों यात्रियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले हैं। वे फर्जी दस्तावेज पर अबूधाबी के रास्ते कनाड़ा जाने के प्रयास में थे। आरोपियों की पहचान गीता बेन, पारुल बेन व रोहित कुमार के रूप में हुई है।पुलिस के मुताबिक तीनों यात्री 29 अगस्त को टूरिस्ट वीजा पर आईजीआइ एयरपोर्ट से अबूधाबी गए थे। अबूधाबी से वे साओ पॉलौ एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे। वहां पर जब एयरपोर्ट अधिकारियों ने तीनों यात्रियों के पासपोर्ट पर लगे कैनेडा के वीजा को देखा तो पाया कि वह फर्जी हैं। पूछताछ के दौरान यात्रियों ने बताया कि उन्हें यह वीजा दिल्ली के पहाडग़ंज के एक ट्रेवेल एजेंट विक्रम ने उपलब्ध कराया था। इसके एवज में एजेंट ने तीनों से दो-दो लाख रुपये लिए थे। पुलिस ट्रेवल एजेंट विक्रम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Comments are closed.