टोरंटो में वैक्सीनेशन के लिए बुकिंग प्रारंभ

टोरंटो। सिटी ऑफ टोरंटो द्वारा सार्वजनिक वैक्सीनेशन प्रणाली को सुचारु करने के लिए तीन दिन पहले से ही इसकी ऑनलाईन बुकिंग खोलने का निश्चय किया हैं। जिससे 17 मार्च को प्रारंभ होने वाले वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर किसी भी प्रकार का कोई कुप्रबंधन न हो सके। आपतिक प्रबंधन के सिटी प्रमुख अग्रिशमन अधिकारी मैथ्यू पेग ने बताया कि सिटी द्वारा आरंभ की गई बुकिंग सेवा अभूतपूर्व हैं और इससे लाभार्थियों को बहुत अधिक लाभ होगा। पेग ने पत्रकारों को इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रणाली बहुत अधिक सहज हैं और लोगों को इसमें कोई भी परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी माना कि इस सेवा में एडवांस बुकिंग नहीं हो सकती, यदि किसी लाभार्थी को कुछ दिन पूर्व की अपोईंनमेंट चाहिए तो उसे प्रतीक्षा करनी होगी। इस सेवा का लाभ वर्ष 1941 या उससे पहले जन्म लेने वाले जातक उठा सकते है। इसके लिए फिलहाल सिटी में तीन केंद्रों को सुनिश्चित किया गया है। सटी ऑफ टोरंटो द्वारा की गई नई घोषणा के अनुसार जल्द ही प्रांत में तीन नए सार्वजनिक संरक्षण क्लिनिकों को खोला जा रहा हैं जिसके पश्चात अगले सप्ताह से 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को लगने वाले वैक्सीनेशन के कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएंगा। सूत्रों के अनुसार आगामी 17 मार्च से सिटी में मेट्रो टोरंटो कन्वेन्शन सेंटर, द स्कारबरो टाऊन सेंटर और द टोरंटो कांग्रेस सेन्टर पर इन सार्वजनिक क्लिनिकों को खोला जाएगा। सिटी के आंतरिक सूत्रों के अनुसार इसके लिए सबसे पहले इच्छुक नागरिकों को अपाईंटमेंट लेने होंगे जिसके लिए ओंटेरियो सरकार की प्रांतीय ऑनलाईन पोर्टल को 15 मार्च से खोल दिया जाएगा, ताकि संबंधित लोगों को इससे जल्द से जल्द लाभ मिल सके। मेयर जॉन टोरी ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही सिटी के संबंधित अधिकारी भी इस प्रक्रिया से जुड़ेगे और लोगों को इस कार्य में हर संभव मदद देने का प्रयास करेंगे, जिससे कार्यों को शीघ्रता से निपटाया जा सके और वरिष्ठ नागरिकों का वैक्सीनेशन कार्य समय से पूर्व ही पूरा हो सके, उन्होंने यह भी बताया कि हमारी टीम जल्द ही सभी कामों को अंतिम रुप देने में जुटी हुई हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी सूचना दी कि इन क्लिनिकों का कार्य समय प्रात: 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा जिससे एक दिन में अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का वैक्सीनेशन पूरा किया जा सके। टोरी ने इस बात की भी संतुष्टि जताते हुए बताया कि अगले सप्ताह तक फाईजर और मॉर्डना कोविड-19 वैक्सीन की कुल 17,500 डोजस केवल सिटी ऑफ टोरंटो के लिए आवंटित की जाएंगी, जिसके पश्चात आगामी दिनों में देश के कई अन्य क्षेत्रों में भी इन डोजस की भारी मात्रा में आपूर्ति संभव हो सकेगी, जिससे यह आशा जताई जा रही हैं कि वरिष्ठ नागरिकों के वैक्सीनेशन का चरण जल्द ही पूरा हो सकेगा।

You might also like

Comments are closed.