249 अवैध हैंडगन्स के साथ आरसीएमपी ने एक क्यूबेक निवासी को न्यूयॉर्क बॉर्डर से पकड़ा

टोंरटो। देश में हैंडगनस रखने पर प्रतिबंध लगने के पश्चात ही स्थानीय तस्करों में हड़कंप मच गया हैं, इसी जल्दबाजी में पिछले सप्ताह आरसीएमपी को एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 5 मार्च को उन्हें न्यूयॉर्क बॉर्डर के निकट एक क्यूबेक निवासी के पास से एक हॉकी बैग में लगभग 249 अवैध हैंडगनस बरामद हुई। अधिकारी ने आगे बताया कि यह संदिग्ध व्यक्ति पिकअप ट्रक एंड टे्रलर से सीमापार कर कैनेडा से बाहर जाना चाहता था। इस व्यक्ति की तलाशी में एक हॉकी बैग बरामद किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की हैंडगनस प्राप्त हुई जिसे पुलिस ने मौके पर ही जब्त कर लिया। अधिकारियों ने यह भी बताया कि दोषी के पिकअप ट्रक में पांच अन्य हॉकी बैग भी बरामद हुए जिसमें से भी अवैध हथियार बरामद किए गए। इन अवैध हथियारों की अनुमानित कीमत 137,000 डॉलर आंकी जा रही हैं। जिसे कैनेडा के ब्लैक मार्कट से उठाया गया माना जा रहा हैं। पुलिस ने यह भी माना कि ये हथियार अवैध रुप से अमेरिका ले जाएं जा रहे थे।

You might also like

Comments are closed.