ओंटेरियो बना देश का पहला राज्य जहां गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा

ओंटेरियो। वैक्सीनेशन अभियान आरंभ होने के लगभग एक माह पश्चात अब राज्य सरकार ने इस बात की भी घोषणा की हैं कि राज्य की गर्भवती महिलाओं को भी कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। ज्ञात हो कि ऐसी घोषणा करने वाला ओंटेरियो देश का पहला राज्य बन गया हैं जहां विशेष परिस्थितियों को छोड़कर सभी सामान्य गर्भवती महिलाओं को यह सुविधा देने की घोषणा की गई हैं। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ. कॉर्टनी वेस्टरलाकेन ने बताया कि अब राज्य की गर्भवती महिलाओं को वैक्सीनेशन के लिए अधिक इंतजार नहीं करना होगा, बल्कि स्वास्थ्य आवश्यकताओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया हैं कि गर्भवती महिलाओं को यह वैक्सीन देकर दो जिंदगियों को संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि इस बात पर अंतिम निर्णय के लिए स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन ईलीयॉट ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि हमने बहुत कम समय में अपने लक्ष्यों की प्राप्ति कर ली हैं जिसके लिए मैं अपनी टीम की आभारी हूं और सीमित समय में ही कई अन्य श्रेणियों को भी शामिल करने की योजनाएं बनाई जा रही हैं। उन्होंने यह भी माना कि कोविड काल में एक गर्भवती महिला को संक्रमण होने का खतरा तीन गुणा बढ़ जाता हैं जिसके कारण उसकी सुरक्षा का दायित्व और अधिक बढ़ जाता हंै इसलिए आगामी श्रेणी में हमने सबसे पहले महिलाओं को शामिल किया। सूत्रों के अनुसार गर्भवती महिलाओं की एक प्रख्यात संस्था ने इस बारे में एक प्रार्थना पत्र गत दिसम्बर में दाखिल किया था जिसमें वैक्सीनेशन की श्रेणियों में गर्भवती महिलाओं को शामिल करने की बात कही गई थी जिसे 5 मार्च को आंतरिक बैठक के बाद पारित कर दिया गया हैं। वहीं डॉ. कॉर्टनी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कई महिलाओं को इस बात से भ्रमित किया जा रहा है कि इस वैक्सीनेशन के पश्चात उन्हें शिशु को दूध पिलाने आदि की समस्याएं हो सकती हैं, परंतु वे इन झूठी बातों पर ध्यान न दें और निश्चित होकर वैक्सीनेशन में शामिल हों। कुछ महिलाओं को यह समस्या हो सकती हैं, परंतु उन्हें भी उपचार से लाभ हो सकता हैं और इसके लिए उनकी रिपोर्ट के आधार पर पूर्व सूचित भी किया जाएगा। अफवाहों की ओर ध्यान न देते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में ही महिलाओं को ध्यान देना चाहिए।

You might also like

Comments are closed.