जीटीए मॉल्स ग्रे जोन में शामिल हुए
टोरंटो। ग्रेटर टोरंटो एरिया के मॉल्स अब ट्रेकिंग तकनीक और सीमित स्टाफ के साथ खोले जा रहे हैं। सोमवार को सरकारी घोषणा के अनुसार प्रांत के अधिकतर मॉल्स में यह नियम लागू होंगे और इन्हें कोविड-19 के अन्य सभी नियमों को अवश्य रुप से मानना होगा। राज्य के सभी मॉल्स, गैर-आवश्यक स्टोरस और प्रांतीय नियामक के अंतर्गत आने वाले सभी व्यवसायिक संसाधनो को खोलने की अनुमति जारी कर दी गई हैं परंतु फिलहाल इन्हें 25 प्रतिशत कम क्षमता के साथ ग्राहकों की उपस्थिति पर ही अपने स्टोर या संस्थान खोलने होंगे। नए नियमों के अंतर्गत ऑक्सफोर्ड प्रोपर्टीज ने अपने यॉर्कडाले, स्कावयर वन और स्कारबरो टाऊन सेंटर मॉल्स स्थित कार्योलयों से क्षमता से अधिक स्टाफ होने पर उन्हें कम संख्या में आने की अपील करते हुए निर्देश जारी किए, सूत्रों के अनुसार राज्य के अधिकतर माल्स पर ट्रैकर सुविधा द्वारा अधिक संख्या पर निगरानी बनाई जा रही हैं और कहीं भी इस प्रकार की गड़बड़ी होने पर उनसे तुरंत ही जवाब मांगा जा सकता है। इसी प्रकार अन्य मॉल्स पर भी जिन स्थानों पर अधिक भीड़ जमा होने की संभावना है वहां इस बात की चेतावनी जारी की जा रही है कि मामलों की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता बरते और भविष्य के लिए होने वाली समस्याओं से बचने के लिए कम से कम संख्या अपने व्यवसायिक केंद्रों पर होने दें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार हो सकते हैं।
Comments are closed.