रेड जोन में भी खोलने होंगे आउटडोर डाईनिंग और फिटनेस क्लासस : डॉ. डेविड विलीयम्स

टोरंटो। टोरंटो के वरिष्ठ लोक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डेविड विलीयम्स ने माना कि राज्य में तेजी से कोविड-19 की स्थिति बिगड़ती जा रही है, परंतु अर्थव्यवस्था को देखते हुए अधिक समय तक व्यवसायों को बंद नहीं रखा जा सकता, इसलिए सिटी को रेड़ जोन में शामिल करके आउटडोर  डाईनिंग और फिटनेस क्लासस को खोलने की अनुमति जारी की जा सकती है। इन क्षेत्रों में रेस्टॉरेंटस और आउटडोर परिसरों में गेदरींग की संख्या 10 तक सीमित की जाएंगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी माना कि ग्रे जोनस के लिए नए प्रावधानों पर भी विचार किया जा रहा है।  ज्ञात हो कि पिछले माह ग्रे और ऑरेन्ज जोन के रैस्टॉरेंटस डायनिंग रुमस, जिम और इन्डोर स्पोर्टस सुविधाओं आदि को खोल दिया था। उन्होंने यह भी बताया कि गत 26 फरवरी से ऑरेन्ज जोन में सिनेमा और थियेटरों को भी खोल दिये गए थे। ओरेंज जोन के अंदर आने वाले रेस्टॉरेंटस में दो व्यस्क अपने बच्चों के साथ प्रवेश कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें पंजीकरण अवश्य करवाना होगा। बाहरी क्षेत्रों में घूमने वाले लोगों के लिए भी सावधानियां जारी की हैं और लोगों से बार-बार अपील की जाएगी कि वे नियमों का उचित प्रकार से पालन करें अन्यथा जुर्माना भरना पड़ सकता हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गत दो सप्ताह के आंकड़ों की पूर्ण समीक्षा के पश्चात ही यह निर्णय लिया गया और उन्होंने सबसे पहले यूनिवर्सिटीज और जूनियर कॉलेजों को खोलने की अनुमति भी दे दी थी। आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुल मामले 1,053 दर्ज किए गए हैं जबकि 38 लोगों की मौत की पुष्टि की गई हैं। पिछले 24 घंटों में केवल सात नए केस आने से यह माना गया कि जल्द ही स्थिति नियंत्रण में आ जाएंगी, परंतु उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अभी भी राज्य के अस्पतालों में भारी दबाव बना हुआ हैं, लेकिन प्रतिदिन भारी संख्या में लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल रही हैं, जिससे यह माना जा रहा हैं कि जल्द ही अस्पताल सुचारु रुप से कार्य करेंगे, लेकिन अभी भी 178 मरीज आईसीयू में उपचार के लिए भर्ती हैं और इसलिए किसी को भी असावधानी बरतने की सलाह नहीं दी जा रही हैं।  स्वास्थ्य प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार ओंटेरियो, अल्बर्टा और ब्रिटीश कोलम्बिया आदि राज्यों में संभावित 135 केस बी.1.1.7 के पहचाने गए हैं जिसकी जांच चल रही हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका में 13 केस बी.1.351 के मिलने से हड़कंप मचा हुआ हैं। टेम ने यह भी बताया कि इस समय कई प्रकार के कोविड-19 के फैलने से कई बार डॉक्टरों को स्वयं इसकी पहचान नहीं हो पा रही, जिससे इसके प्रसारित होने में रोकथाम कर पाना कठिन हो रहा हैं। टेम ने यह भी बताया कि देश में टेस्टींग को बहुत बड़ी मात्रा में किया जा रहा हैं जिससे किसी भी नए प्रकार के संक्रमण को जल्द से जल्द पहचाना जा सके और इसके निवारण हेतु उपचार की कार्यवाही को भी प्रारंभ किया जाएं।

You might also like

Comments are closed.